बंधौली के दंगल में प्रीतम हरदोई ने अनुज औरैया को दी पटकनी
जिला संवाददाता कृष्णकांत( के 0के )श्रीवास्तव जालौन
कुसमिलिया (जालौन) डकोर क्षेत्र के बंधौली गांव में अलखराम बाबा धर्म स्थान में मकर संक्रांति पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय दंगल एव का शुभारंभ सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। दंगल के शुभारंभ में नगर पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी भी उपस्थित रहे।दंगल के पहले दिन पहलवानों के बीच दो दर्जन से अधिक कुश्तियां हुईं। जिसमें दोनों पहलवानों के बीच बराबरी की कुश्ती छूटी । इसके बाद 1100 रुपए की कुश्ती में पुष्पेंद्र उरई ने ने मुनीश शिवली को पटकनी देकर कुश्ती जीती। इसी तरह 1500 रुपए की कुश्ती में जावेद गोरखपुर ने लोकेंद्र जालौन को धूल चटाकर जीत हासिल की। 2000 की कुश्ती में प्रीतम हरदोई ने अनुज औरैया को हराया। रेफरी की भूमिका में भूरा जराखर रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा एक पहलवान के लिए सिर्फ़ ताकत और शारिरिक सौष्ठव ही सबकुछ नहीं होता बल्कि पराजित करना चुनौती भरा होता है। इस मौके पर प्रधान रघुवीर महते , ब्रजभान राजपूत गोरन,कमेटी सदस्य शिवनंदन, बुद्ध सिंह यादव भाजपा नेता जाहर सिंह , सुबोध के साथ कई क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?