मारपीट व जानलेवा हमले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से

Nov 12, 2024 - 18:32
 0  133
मारपीट व जानलेवा हमले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) पिकप चालक द्वारा भाड़े के पैसे मांगने पर दबंग ने मारपीट कर बंधक बनाये जाने के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर नीरज गौतम जिलाध्यक्ष आसपा जालौन नेतृत्व में अखंड प्रताप सिंह , महेन्द्र कुमार प्रधान जिला प्रभारी आसपा , सोनू जाटव पूर्व जिला संयोजक भीम आर्मी , आकाश गौतम(यू. के.) जिला मीडिया प्रभारी, अभिसेख चौधरी छात्रसंघ जिला अध्यक्ष एएसपी , छत्रपाल कठेरिया जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी , राम जी चौधरी नगर अध्यक्ष भीम आर्मी , अमित कुमार जिला सचिव एएसपी, छत्रपाल सिंह कठेरिया जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी ने पीड़ित दीपक कुमार के पहुंच कर अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह विकअप का ड्राईवर है 10 अगस्त 2024 को राज गुर्जर पुत्र नरेन्द्र सिंह गुर्जर प्रार्थी की गाड़ी किराये पर जालौन में सरसई धान भरने के लिए ले गये थे धान भरने के बाद जब प्रार्थी गाड़ी लेकर जालौन आया तो राज गुर्जर ने कहा धान मेरे घर पर उतार दो तो प्रार्थी इनके घर पर चला गया धान उत्तारने के लिए जब प्रार्थी ने इनसे तय भाड़ा 1400 रूपये मांगा तो ये प्रार्थी को 1200 रूपये देने लगे, प्रार्थी ने कहा कि हम गरीब आदमी है पूरा भाड़ा दे दो, इस बात को लेकर करीब रात्रि 8:30 बजे नरेन्द्र गुर्जर पुत्र अज्ञात हाल निवासी कोच रोड जालौन ने मुझे माँ बहिन की भद्दी भद्दी गालिया देने शुरू कर दिया। कहने लगे कि चमरा वाले तेरी इतनी औकात कि मुझसे जबान लडाये, तो प्रार्थी ने गाली देने से मनो किया तो नरेन्द्र गुर्जर ने अपने लड़के राज गुर्जर पुत्र नरेन्द्र गुर्जर को फोन लगा कर बुलाया उसके साथ 7-8 लड़के और आ गये मण्डी गेट पर ऑन कैमरा के पास मेरे साथ मारपीट की व गाली गलौज की। इसके बाद प्राथी को जबरजस्ती वह अपने घर पर उठा ले गये, वहां पर भी प्रार्थी के साथ मारपीट की तथा जूते में पानी भरके पिलाया। तथा कहा कि तुम लोगो की इतनी औकात हो गयी कि ठाकुरो के सामने जुबान लड़ाओगे। इसके बाद मण्डी गेट के पास किसी ड्राईवर ने मेरे घर पर सूचना दी जब मेरे घरवाले नरेन्द्र गुर्जर के घर के पास मुझे छुड़ाने के लिए आये तो नरेन्द्र गुर्जर के पुत्र राज गुर्जर ने मेरे परिजनों के ऊपर 4 राउण्ड फायर कर दिये। इतने में वहां से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद प्रार्थी कोतवाली जालौन गया तो कोतवाली में कहा गया कि आप चौकी जाइये। चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज सुरेशचन्द्र ने प्रार्थी से कहा कि अब रूको आपकी तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत करता हूँ। इसके बाद उन्होनें नरेन्द्र को भी बुला लिया नरेन्द्र व चौकी इंचार्ज के बीच जो भी बातचीत हुई तो चौकी इंचार्ज ने नरेन्द्र से कहा कि तुम घर जाओ और प्रार्थी को ही चौकी में बन्द कर लिया और पूरी रात प्रार्थी के साथ मारपीट की। तथा सुबह 151 में प्रार्थी का चालान कर दिया।आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने एएसपी से जांच करवा कर दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow