सम्पूर्ण समाधान दिवस में 25 शिकायतों में 4 का निस्तारण

Jun 16, 2024 - 07:53
 0  28
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 25 शिकायतों में 4 का निस्तारण

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

 उरई जालौन- लोकसभा चुनाव की आचार सहिंता के तीन महीने बाद हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 

- 24 फरियादियों ने लगाई गुहार 4 को मिला निस्तारण , बाकी शिकायतें अधीनस्थ अधिकारियों को सौपी गयी

लोकसभा चुनाव की आचार सहिंता के लगभग तीन महीने बाद तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया उपजिलाधिकारी माधौगढ़ विशेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 24 फरियादियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र दिये जिसमें 4 समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया जबकि शेष समस्याओं को अधीनस्थ अधिकारियों को सौपी गयी एवं उन्हें समय पर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।

     शिवनारायण पुत्र परमसुखलाल ग्राम सिरसा दो गढ़ी ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि चकमार्ग नपवाने के लिए कई बार लेखपाल से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुयी जबकि ज्ञानसिंह निवासी मींगनी ने अबैध कब्जा मकरंदसिंह निवासी सूपा नुनायचा ने नाला जेसीबी से खुदबाये जाने के बाबत शिकायती पत्र दिया एवं प्रबेन्द्र सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी हुसेपुरा जगीर ने चकमार्ग की पैमाइश कराने के लिए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया एवं दिलीप कुमार निवासी सिलउआ ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कई माह से लगा हैण्डपम्प खराब पड़ा है जिससे पानी के लिए परेशानी होती है कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नही हुयी एवं इस दौरान विभिन्न विभागों के प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को दिये गये जिसमें उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाये एवं शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाये इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शैलेन्द्र वाजपेयी , खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा , तहसीलदार अमित शेखर , नायाब तहसीलदार एवं अन्य विभागों के अधीनस्थ अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow