एआरटीओ राजेश कुमार ने सड़क सुरक्षा नियमों की वाहन चालकों को फूल-मालाएं पहना कर दी जानकारी
हरदोई जालौन हरदोई गूजर में शासन के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत राजेश कुमार, सहायक सम्भायगीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा जालौन के हरदोई गूजर में विभिन्न चैराहों/स्थानों पर पुलिस स्टाफ के सहयोग से वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए अपील की गयी कि वे हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाये व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुर्घटना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढ़ोये जाने का अनुरोध किया गया। राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, जालौन नगर के समाजसेवी व बुन्देलखण्ड बस एसोसिएशन वेलफेयर के पदाधिकारी धर्मेन्द्र अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे। उपस्थित सभी जनों के द्वारा मार्ग पर बिना सीट बेल्ट व बिना हेल्मेट के वाहन संचालन कर रहे चालकों से उनके परिवार व परिवहन विभाग की ओर से सीट बेल्ट व हेल्मेट का प्रयोग करने हेतु फूल माला पहनाकर अनुरोध किया गया
What's Your Reaction?