एक ही सड़क का कई बार निर्माण दिखाकर लगाया सरकार को चुना

रामपुरा,जालौन विकास खण्ड रामपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरा चिरइया में एक ही सड़क पर तीन बार सड़क निर्माण कार्य दिखाकर सरकारी धन का बंदरबाँट किया जा रहा हैं। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ कई विभागीय अधिकारियों से की जा चुकी हैं।
ग्राम पंचायत गोरा चिरइया में ग्राम प्रधान सीमा देवी द्वारा सीसी सड़क पर इंटरलॉकिंग का कार्य करा दिया। जबकि उक्त सड़क पर ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में दो बार सीसी निर्माण कार्य करा चुकी हैं। ग्राम गोरा चिरइया में अजय शर्मा के घर से अम्बेडकर तक पूर्व में दो बार सीसी निर्माण कार्य कराया गया हैं। जिसके बाद भी सड़क को खराब बताकर तकनीकी सहायक ने इंटरलॉकिंग निर्माण का स्टीमेट बनाकर कार्य भी पूरा करा दिया गया। शिकायतकर्ता राहुल भास्कर ने उक्त सड़क के निर्माण में सरकारी धन के अपव्यय को लेकर अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि जिस सड़क पर इंटरलॉकिंग डाली गई हैं वो सड़क पहले से सही थी। सड़क की सीसी एक दम सुरक्षित हैं। ग्राम प्रधान द्वारा अजय शर्मा के घर से रजनीश के घर तक ईडी बनाकर इंटरलॉकिंग का निर्माण करा दिया। जबकि इंटरलॉकिंग के नाम पर सड़क निर्माण में सिर्फ डस्ट डालकर इंटरलॉकिंग बिछा दी गई। शिकायकर्ता की शिकायत पर ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण का निरीक्षण कर लीपापोती कर प्रधान के हित में अपनी जाँच आख्या अधिकारियों को प्रेषित कर दी। जिसके पश्चात शिकायतकर्ता ने सबूतों के साथ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के समक्ष प्रस्तुत होकर उक्त भ्रस्टाचार की शिकायत की। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर बीडीओ प्रशांत यादव द्वारा उक्त सड़क की जाँच की। जहाँ जहाँ इंटरलॉकिंग को हटाया गया वहाँ सीसी सड़क एकदम सुरक्षित निकली। अब देखना बाकी रह गया हैं कि क्या विभाग अपने ही कर्मचारियों व ग्राम प्रधान के खिलाफ क्या कार्यवाही करेगा।
बीडीओ प्रशांत यादव ने कहा कि उक्त सड़क की जाँच पूर्व में भी की जा चुकी हैं। लेकिन शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं थे। जिसको लेकर मेरे द्वारा जाँच की गई हैं। जिसमे पूर्व प्रधान व गाँव के लोग भी मौजूद रहे। जल्द ही जाँच उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जायेगी।
What's Your Reaction?






