अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उमरी नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा

Jan 21, 2024 - 08:38
 0  25
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उमरी नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा

व्यूरो रिपोर्ट जालौन 

उरई जालौन । अयोध्या धाम से आए पीले अक्षत की कलशयात्रा उमरी नगर में भव्य और बड़े ही उत्साह के साथ निकाली गई। इस भव्य कलशयात्रा में समाज के हर वर्ग एव श्रेणी के लोगों ने भागीदारी की।

सदियों के संघर्ष और तमाम कानूनी अड़चनों के बाद उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अयोध्या में नव निर्मित मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाली रामलला की भव्य और दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश और विदेशों में रह रहे सनातन धर्मावलंबियों में हर्षोल्लास का माहौल नजर आ रहा है। पहली जनवरी से ही हिंदूवादी संगठनों द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से वातावरण पूरी तरह से राममय होने वाला है। प्राण प्रतिष्ठा के इस पल के साक्षी बनने के लिए घर-घर अक्षत बांटकर अयोध्या धाम चलने का न्यौता दिया गया । कलश यात्रा आयोजको ने बताया कि अयोध्या धाम से पीले अक्षत भेजे गए हैं उनकी भव्य शोभायात्रा उमरी नगर के रामजानकी मंदिर से निकाली गई, जिसमे पूरे रास्ते जन मानस ने पुष्प वर्षा की। शोभा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए! आज नगर का वातावरण राममय हो गया। लोगों में इस यात्रा के प्रति उत्साह देखा गया । यात्रा रामजानकी मंदिर से प्रारम्भ होकर बाजार होते हुए बलबीर के ढाला से निकल कर स्टैंड से होकर नटरंग की पुलिया होते हुए रामजानकी मंदिर पर यात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर अक्षय दुबे नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल,गजेंद्र सिंह सेंगर ,सत्येंद्र सिंह ,रामचंद्र भदोरिया ,गोविंद डॉक्टर, कुलदीप सेंगर, मंगल सिंह, रमाकांत द्विवेदी ,अशोक गौर, समर सिंह,श्याम शुक्ला, मनोज तिवारी,शिवकुमार गौर आलोक सेंगर,विक्रम सेगर,मोहित भदोरिया सहित अन्य सामाजिक संगठनों के सभी गणमान्य बन्धु सम्मलित रहे!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow