तहसीलदार शेर बहादुर सिंह को उपजिलाधिकारी बनने पर लेखपाल संघ ने किया सम्मानित

उरई, जालौन। सदर तहसील में तहसीलदार के पद पर कार्यरत रहे शेर बहादुर सिंह (PCS) के उपजिलाधिकारी पद पर पदोन्नत होने पर तहसील परिसर में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अमित पाल ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में तहसील कर्मचारियों और लेखपाल संघ के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी बने शेर बहादुर सिंह के कार्यकाल की सराहना की। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा कि उनकी कार्यशैली कुशल प्रशासनिक क्षमता की मिसाल रही है। लेखपाल संघ के सदस्यों ने विश्वास जताया कि नए पद पर भी वे इसी तरह अपनी सेवाएं देंगे और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देंगे।
इस अवसर पर तहसील के विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों और लेखपाल संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सदस्यों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और मिठाइयां बांटीं।
What's Your Reaction?






