प्राण प्रतिष्ठा पर अनुष्ठानों के उपरांत हुआ भंडारों का आयोजन
कोंच(जालौन) सनातन धर्म का गौरवशाली इतिहास दिन सोमवार को जब अयोध्या में भवगान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ लिखा जा रहा था जिसको लेकर सम्पूर्ण नगर भगवा मयी दिख रहा था और प्रत्येक सनातनी अपने अपने तरीके से प्रभु श्रीराम को याद कर आह्लादित हो रहा था जिसमें लोगों द्वारा रामायण पाठ सुंदर कांड पाठ रामधुन संकीर्तन सहित तमाम प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान मंदिरों एवं घरों में किये जा रहे थे और जैसे ही अयोध्या में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा रामलला मन्दिर में सम्पूर्ण की वैसे ही पूरे देश सहित नगर में भी लोगों ने आतिशबाजी कर अनुष्ठानों का प्रसाद वितरण कर लोगों को इस पावन पर्व की बधाइयां दी इसके उपरांत मुहल्ला तिलक नगर नईबस्ती स्थित राजा रामचन्द्र जी मन्दिर पर भण्डारे का आयोजन किया गया वहीं बर्तन बाजार में राजाराम अग्रवाल अखलेश राठौर राजू नीखर लोकेश लोहिया सन्तोष अग्रवाल अमर सिंह हिमांशु अग्रवाल पंकज अग्रवाल दीपक अग्रवाल आदि ने राम कीर्तन के उपरांत हलुआ प्रसाद का वितरण किया वहीं चन्दकुआँ चौराहे पर 15 कुंटल हलुआ प्रसाद का वितरण हल्के निरंजन गोलू झा पप्पू प्रजापति चन्द्रप्रकाश झा आदि ने किया।
What's Your Reaction?