पी एम विश्वकर्मा योजना के लिए पालिकाध्यक्ष ने कामगारों को किया जागरूक
कोंच (जालौन) केंद्र सरकार द्वारा कारीगरों शिल्पकारों कामगारों आदि लोगों को पी एम विश्वकर्मा योजना के तहत 15 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है इस योजना का उद्देश्य रोजगार के अवसर बढ़ाते हुए विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को आत्म निर्भर बनाया जाता है इसी योजना के प्रचार प्रसार के लिए नगर पालिका परिषद सभागार में पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मोटर साइकिल कामगारों को सम्मानित करते हुए उन्हें पी एम विश्वकर्मा योजना से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया और योजना से सम्बंधित समस्त जानकारियां विस्तार पूर्वक वतायीं इस दौरान सैय्यद महबूब अली इस्लाम मनोज कुमार अफजाल अहमद लाला मिस्त्री मनोज कुमार छोटे मिस्त्री अमानत अतर इनाम कमल सिंह कुशवाहा आसिफ अकरम भूरे फईम अहमद नदीम खान चन्द्र शेखर अशरफ इरफान विशाल बाबू कुशवाहा हैदर हरीमोहन चच्चू आफाक सहित तमाम कामगार मौजूद रहे।
What's Your Reaction?