खैरई मे धूमधाम से सजाया गया राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

Jan 22, 2024 - 18:13
 0  33
खैरई मे धूमधाम से सजाया गया राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

खैरई (जालौन) विकाशखंड महेवा क्षेत्र के ग्राम खैरई मे सुबह से रामधुन,सुंदरकांड व कन्या भोज किया गया गांव के ग्राम प्रधान व सहयोगी युवा साथियों के साथ पूरे गाँव मे झांकी निकाली गयी 

व ज्ञान भारती चौकी के कांस्टेबल पुलिस राहुल कुमार व सौरभ साथ मे रहे अयोध्या मे हो रही राम मंदिर प्राण प्रीतिष्टा के आयोजन को देखकर पूरे गांव मे आतिसबाजी के साथ राम लला के गानो को सुनकर युवा व महिलाओ मे भी भक्ति नजर आ रही है कार्यक्रम मौजूद ग्राम प्रधान अरुण कुमार सोनी व अरविन्द कुमार ,विश्वनाथ सिंह, कल्लू सिंह चंदेल,श्रीनरेश,धीरेन्द्र, व युवा साथी मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow