ग्राम पंचायत पुर में निकाली गई श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा।

Jan 23, 2024 - 07:52
 0  9
ग्राम पंचायत पुर में निकाली गई श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा।

 रिपोर्टर रामप्रताप शर्मा जालौन 

ऐट जालौन ग्राम पंचायत पुर में श्रीराम जन्मभूमि निर्माणाधीन मंदिर में भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मौके पर ग्राम पंचायत पुर मे प्रभातफेरी निकाली गयी तथा राम राम का उच्चारण किया गया जिससे मोहल्लों में राम रस की धार बही। 

इस मौके पर थाना कोटरा अध्यक्ष रणविजय सिंह उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक मोतीलाल ,चालक रवि कुमार ,अमर सिंह पटेल एवं महिला कांस्टेबल गीता यादव आदि पुलिस बल मौजूद रहा है। ग्राम पंचायत पुर में गांव के प्रधान देवेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व मैं अयोध्या में चल रहे भगवान श्री राम के मंदिर विराजमान होने पर धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। भक्तों द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा।जिसमें रामभक्तओ ने श्री राम जय राम जय जय राम के नारे लगाते हुए राधा-कृष्ण मंदिर से प्रभातफेरी ग्राम पंचायत पुर के गांव के सभी मुहल्ले से होते हुए पुरे गांव मे प्रभात फेरी निकाली गयी रामभक्त जय जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। रामभक्तों ने सभी माताओ बहनों व भाइयो से आग्रह किया कि 22 जनवरीं को 2बजे राधा-कृष्ण मंदिर के प्रांगण से निकलने वाली भगवान राम की शोभा यात्रा में सम्मलित होने के लिये अपील की ।इस मौके पर ग्राम प्रधान देवेंद्र कुमार यादव एवं ग्रामवासी जोगेंद्र सिंह सेंगर,ईरफान मंसूरी , राम कुमार महाराज,राजेश गुप्ता, संतराम कुशवाहा (मास्टर जी ), गोविंदसिंह परिहार (कोटेदार), कन्हैया लाल कुशवाहा,गोकुल कुशवाहा , राम औतार शर्मा , संनतराम श्रीवास (Si) , राम प्रकाश श्रीवास, ईश्वरदास चौधरी , महिपाल परिहार ,कपिल यादव , अमन यादव, हरी सिंह , शिव मोहन वर्मा ,कमलेश कुमार वर्मा, रशीद खाँ , हवीव खाँ अनवर खाँ (शैल मैन), साविर खाँ, (बी0डी0सी) सुबोध मिश्रा, लक्ष्मी प्रसाद यागिक , मोती लाल पंचायत सहायक नितिन परिहार पंचायत मित्र शिरोवन आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow