अर्ध सैनिक बल के साथ थानाध्यक्ष ने नगर में पैदल गस्त कर कराया सुरक्षा का एहसास
जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तवजालौन
एट जालौन पुलिस अधीक्षकडॉ ईराज राजा के निर्देशन में एवं आगामी त्यौहार व सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आज थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह थाना एट द्वारा पुलिस बल एवं अर्ध सैनिक बल के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत कस्बा एट मै आगामी त्यौहार नवरात्रि एवं आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन कराने तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांति निष्पक्ष सकुशल संपन्न कराने की दृष्टिगत जनता में शांति व सुरक्षा का अहसास कराने हेतु कस्बा एट में संवेदनशील स्थानो व मार्गो पर रूट मार्च फुट पेट्रोलिंग की गई पैदल मार्च के दौरान थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने नगर पंचायत वासियों से अपील की और कहा आप लोग शांतिपूर्वक त्योहार मनाए एवं भय मुक्त होकर मतदान करे अगर कोई परेशानी हो तो थाना पुलिस को सुचित्र करे इस मौके पर थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व उप निरीक्षक रुद्र कुमार उपनिरीक्षक रामनिवास उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र हे कॉ बडेलाल कॉ विकास कॉ अजय कॉ सौरभ कुमार कॉ हर्षित प्रताप एवं अर्ध सैनिक बल मौजूद रहे
What's Your Reaction?