कान्हा गौशाला निर्माण के लिये जमीन के चयन में जुटा प्रशासन
अमित गुप्ता
कालपी/जालौन कालपी नगर में 1 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से कान्हा गौशाला का निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। गौशाला के निर्माण कार्य कराने के लिए अपर जिलाधिकारी नमः गंगे विशाल यादव के नेतृत्व में राजस्व तथा नगर पालिका के अधिकारी जमीन का चयन करने में जुटे रहे।
जमीन का चयन होने के उपरांत डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने पर काम शुरू किया जायेगा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कि गौवंशो के संरक्षण के लिए काफी दिनों से नागरिकों के द्वारा मांग की जा रही थी। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की पहल पर कालपी में कान्हा गौशाला के निर्माण की मंजूरी मिल गई है।इसी को दृष्टिगत रखते हुए अपर जिलाधिकारी नमम गंगे विशाल यादव, उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव, क्षेत्रीय लेखपाल जितेंद्र कुमार सिंह आदि ने राजघाट रोड में जमीन का निरीक्षण किया। तथा गौशाला के निर्माण के लिए जमीन चयनित की है। बिभागीय सूत्रों के मुताबिक कान्हा गौशाला निर्माण के लिए एक करोड़ 65 लाख रुपए का प्रोजेक्ट है। कान्हा गौशाला में आधुनिक भवन, गायों, बछड़ों के ठहराव करने अलग-अलग छायादार हालो का निर्माण , पेयजल, रोशनी, सफाई की व्यवस्थाओं के अलावा भूसा चार रखने के भवन का निर्माण कराया जाएगा। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही आधुनिक कान्हा गौशाला निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा।
फोटो - जमीन का चयन करने में जुटे अधिकारी
What's Your Reaction?