प्रधान ने मरघट की जमीन पर अवैध कब्जाधारी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) ग्राम समाज की मरघट के लिए आरक्षित जमीन में अवैध कब्जा करना ग्रामीण के खिलाफ लिए भारी पड़ गया। ग्राम प्रधान ने अवैध कब्जेधारा के खिलाफ कालपी कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। उक्त प्रकरण की विवेचना पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है।
महेवा विकासखंड के ग्राम सरसेला की भूमि प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं प्रधान मानसिंह ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि हमारे गांव में स्थित गाटा संख्या 669/2 रखवा 1.279 हैकटेयर मरघट की जमीन है।उक्त जमीन में आरोपी जंगशाह पुत्र कालकाई निवासी ग्राम सरसेला अवैध तरीके से भूमि कब्जा किए हुए था, इसकी शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी के द्वारा अवैध कब्जे को हटवा दिया गया था। लेकिन उपरोक्त जंगशाह के द्वारा फिर से जमीन में कब्जा कर लिया गया। न्यायालय तहसीलदार कोर्ट के आदेश के मुताबिक जंगशाह को जमीन से बेदखल करने की कार्रवाई की गई थी। लेकिन न्यायालय की अवहेलना करके जंगशाह ने मरघट वाली जमीन में जानवरों की लिठोरी बना ली तथा पशुबाड़े के रुप मे इस्तेमाल करने लगा। ग्राम प्रधान ने न्यायालय की अवहेलना का मामला दर्शाते हुए आरोपी अवैध कब्जेधारक के विरुद्ध कालपी कोतवाली में सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज करा दिया है। उक्त प्रकरण की विवेचना ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा के द्वारा की जा रही है।
What's Your Reaction?






