गौशाला मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

Jan 27, 2024 - 17:20
 0  55
गौशाला मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

कोंच(जालौन) तहसील सभागार में दिन शनिवार को गौआश्रय स्थलों से सम्बंधित तहसील स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक उपजिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में डिप्टी सी बी ओ के साथ ब्लाक नदीगांव व ब्लाक कोंच के ए डी ओ पंचायत और सचिवों के साथ एक बैठक आहूत की गई जिसमें उपजिलाधिकारी ने सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि ठंड के मौसम में गौशालाओं को पर्याप्त मात्रा में अलाव के लिए लकडी उपलब्ध करायी जाए कुछ सचिवों की कतिपय गौशालाओं को स्मार्ट गौशालाओं में परिवर्तित किया जा रहा है जिनमें जिलाधिकारी के आदेश पर उच्च स्तरीय सी सी टी बी कैमरे लगवाए जा रहे हैं जो 360 डिग्री तक व्यू दिखाएंगें जिन्हें बिधुत न होने की दशा में शौर्य ऊर्जा के माध्यम से संचालित किया जाएगा और गौशाला पर नजर रखी जायेगी और सभी गौशाला के गौवंशजों की टैगिंग करायी जाएगी जिससे गौशाला के गौवंशजों को पहचाना जा सके वहीं उन्होंने कहा कि गौवंशजों के उपचार के लिए उपचार किट को गौशालाओं में रखा जाएगा जिससे प्राथमिक स्तर पर गौवंशजों का उपचार किया जा सके वहीं गौशालाओं में गौवंशजों को हरे चारे की उपलब्धता कराए जाने के लिए जहां पर चारा उपलब्ध नही है क्रय किये जाने के निर्देश दिए गए और अगर गौशाला से सम्बंधित अन्य कोई समस्या आती है तो ए डी ओ बी डी ओ के साथ बैठकर बातचीत करके उसका समाधान निकाला जाएगा इस दौरान ब्लाक नदीगांव व ब्लाक कोंच के सचिव मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow