नाले में नहाने गयी किशोरी का फिसला पैर,पानी के बहाव में हुयी लापता

Aug 7, 2025 - 18:15
 0  121
नाले में नहाने गयी किशोरी का फिसला पैर,पानी के बहाव में हुयी लापता

कोंच (जालौन) सहेलियों के साथ नाले में नहाने गयी एक 12 वर्षीय किशोरी का अचानक से पैर फिसल गया और वह बीच नाले में चली गयी पानी का तेज वहाव होने के कारण किशोरी पानी मे लापता हो गयी जैसे ही परिवारीजनों को किशोरी के पानी मे वह जाने की सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी और घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से किशोरी की तलाश शुरू कर दी लेकिन समाचार लिखे जाने तक किशोरी का कोई पता नहीं चल सका 

      प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डाढी निवासी दयाशंकर अहिरवार की पुत्री रुचि उम्र करीब 12 वर्ष अपनी सहेलियों के साथ दिन गुरुवार को दोपहर ग्राम के नजदीक से निकले मलंगा नाले में नहाने के लिए गयी हुई थी और नहाते समय उसका पैर फिसला और वह पानी के तेज बहाव में बहने लगी जिस पर साथ की सहेलियां रुचि को बहता देख जोर जोर से चिल्लाने लगीं और जब आवाज सुनकर ग्रामीण आते तब तक रुचि तेज बहाव में बह गयी जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस भी घटना स्थल पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय सुरही चौकी प्रभारी संजीब कुमार दीक्षित पुलिस बल के साथ पहुंच गए और ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी अत्यधिक वर्षा होने के कारण मलंगा नाले में पानी तेज बहाव में बह रहा है जिसके कारण गोताखोरों को भी किशोरी को खोजने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणजन गमगीन होकर बच्ची की सकुशल बापिसी की उम्मीद लगाए खड़े है समाचार लिखे जाने तक किशोरी की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow