दबंगों ने महिला को ईटा मार कर किया घायल

कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला तिलक नगर निवासिनी शीला कुशवाहा पत्नी गंगादीन ने दिन रबिवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 8 मार्च 2025 समय करीब 5.04 बजे की है जब मैं अपने प्लाट पर गयी तो वहां पर अपने प्लाट पर बाउंड्री बना रही थी तभी वहां पर कल्याण पुत्र खोके व छोटू पुत्र कल्याण निवासी मुहल्ला तिलक नगर आये और मेरे साथ भद्दी भद्दी गाली गलौच करने लगे जब मैने उक्त लोगों को गाली देने से मना किया तो कल्याण न3 मुझे ईंटा मार दिया जिससे मेरे हाँथ में मूंदी चोट आयी है उक्त लोग मेरे साथ आये दिन गाली गलौच करते रहते हैं शीला कुशवाहा ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






