नगर पालिका परिषद ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया 75वां गणतंत्र दिबस

Jan 27, 2024 - 17:26
 0  37
नगर पालिका परिषद ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया 75वां गणतंत्र दिबस

कोंच(जालौन) नगर पालिका परिषद प्रांगण में गणतंत्र दिबस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जिसमें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने ध्वजा रोहण कर राष्ट्रगान गाया गया उसके बाद अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नम आंखों से याद करते हुए आये हुए आगन्तुकों ने उनके संस्मरणों को सुनाया इस अवसर अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य एस आई/खाद्य निरीक्षक हरिशंकर निरंजन आर आई सुनील कुमार सभाषद बिक्रम सिंह तोमर अमित यादव मनोज इकडया अनिल वर्मा बिनोद सोनी गौरव तिवारी बादाम सिंह कुशवाहा रविकांत कुशवाहा बिक्की दुबे समसुद्दीन मंसूरी सहित लिपिक बिजय अवस्थी लिपिक आशुतोष चौहान लिपिक जीबन बाबू लकी दुबे बिनीत मिश्रा पवन गौतम आशीष यादव हरीश शांडिल्य अनुज पाटकार राज कुमार मेसर जहां सीमा बेगम रचना तिवारी प्रमोद वर्मा सहित पालिका परिवार मौजूद रहा।

????????????????????????????????????????????????????????????????????????

*बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिबस*

????????????????????????????????

*कोंच*(जालौन)तहसील क्षेत्र के सपीपस्थ ग्राम चांदनी स्थित श्री सदगुरू धाम इंटर कालेज परिसर में दिन शुक्रवार को 75 वां गणतंत्र दिबस के अवसर पर बिद्यालय के प्रधानाचार्य सीताराम प्रजापति ने ध्वजा रोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया इसके उपरांत विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह अनुरुद्ध कुशबाहा सर्वेश कुमार सूर्य कुमार सचिन्द्र पांडेय सुनीता गुप्ता अनूप दुबे पवन तिवारी आनंद कुमार राम कुमार बीरेंद्र सिंह परिहार बिनीता मिश्रा मोती लाल सहित छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहीं।

वहीं राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में चिकित्सा प्रभारी डॉ जीतेन्द्र कुमार वर्मा ने तिरंगा फहराते हुए उसे सलामी दी और राष्ट्रगान गाया इस अवसर पर ग्रामबासी मौजूद रहे।

????????????????????????????????????

*मोटर यूनियन ने तिरंगे को सलामी देकर मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस*

????????????????????????????????????

*कोंच*(जालौन)मुहल्ला पटेल नगर स्थित प्राइवेट बस स्टैण्ड परिसर में दिन शुक्रवार को आजादी के अमृत काल में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया और अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनके संस्मरणों को याद किया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोटर यूनियन के अध्यक्ष मल्लू शाह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बोलते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर हमारे देश के प्रत्येक वर्ग तक उनके अधिकार सुनिश्चित किये जाने के लिए कड़ी मेहनत के बाद 1950 में संविधान को आज ही के दिन देश मे लागू किया गया इस अवसर पर सन्तोष पहारिया अजय यादव वसीम अकरम राजू गिरवासिया सभाषद महेंद्र कुशवाहा समीर अहमद सना हसीन अहमद महेंद्र दाऊ पवन यादव संजीब तिवारी सन्तोष रहीस अहमद सहित तमाम मोटर यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।

????????????????????????????????????????????????????????????????????????

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow