एडीओ पंचायत गिरजा शंकर निरंजन को सेवानिवृत होने पर दी गई भावभीनी विदाई

Jun 5, 2025 - 07:30
 0  189
एडीओ पंचायत गिरजा शंकर निरंजन को सेवानिवृत होने पर दी गई भावभीनी विदाई

कुठौंद (जालौन)। विकास खंड कुठौंद में बुधवार को एडीओ पंचायत पद से सेवानिवृत्त हुए गिरजा शंकर निरंजन को एक भावभीने समारोह के दौरान विदाई दी गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों से लेकर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों तक सभी ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनके सेवाकाल की सराहना की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रामू द्विवेदी व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आनंद बाबू पटेल बोहरा मौजूद रहे। इसके अलावा प्रलुव्य निरंजन, अखिल निरंजन सहित ब्लॉक से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी और श्री निरंजन के परिजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत गिरजा शंकर निरंजन ने अपने वक्तव्य में कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल में जनता की सेवा करने और पंचायत व्यवस्था को मजबूत बनाने का अवसर मिला, यह उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार जताया। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उन्हें कर्मठ, निष्ठावान और सरल स्वभाव का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनकी कमी विभाग में हमेशा महसूस की जाएगी। इस अवसर पर स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow