ग्रामीण अंचल में रही गणतंत्र दिवस की धूम , लहर लहर लहराया तिरंगा
व्यूरो के के 0 के श्रीवास्तव जालौन
कुसमिलिया (जालौन) विकासखंड डकोर के ग्रामीण अंचलों के कोने कोने से देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।हर गांव में पंचायत भवन से लेकर सुदूर गांवों के विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र आदि कई संस्थानों में तिरंगा फहराया गया।कई जगह सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।डकोर ब्लाक के कुसमिलिया,मोहम्मदाबाद , मोहाना, मकरेछा, चिल्ली , ऐर, आदि गांवों व गलियों में छोटे छोटे बच्चों ने हाथ में तिरंगा थामे प्रभात फेरी निकाली।कोई गली कोई मोहल्ला और कोई चौक चौराहा ऐसा नही बचा जहां देश भक्ति गीत नही गूंज रहे थे। डकोर में स्थित माता इंद्राणी इंटर कॉलेज , राजकीय इंटर कॉलेज ,सरस्वती ज्ञान मंदिर , मां शारदा गुरुकुल विद्या मंदिर आदि शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। कुसमिलिया में पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया गया ।इस अवसर मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार राजपूत , ग्राम प्रधान चंद्रवती राजपूत , पंचायत सहायक पूनम राजपूत , दिवाकर , रवि कुमार, सुरेश चंद्र , राजेंद्र बापू आदि ग्रामीण मौजूद रहे। मोहम्मदाबाद में स्थित बंकिम चंद्र चटर्जी इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस बहुत धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं । विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती बंदना , स्वागत गीत की बहुत मनोहारी प्रस्तुति दी। छात्र और छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर गीतों का प्रस्तुतिकरण किया गया। विद्यालय पंडाल में बैठे लोग बहुत ही हर्षोल्लास से तालियां बजाते रहे । विद्यालय में बच्चों ने ब्रजगीत , डांडिया , झूला गीत, राजस्थानी गीत , कब्बाली , राष्ट्रीय गीतों आदि बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या भारती गुप्ता ने बताया भले ही देश 15 अगस्त 1947 में स्वतंत्र हो गया था लेकिन तब हमारा अपना संविधान नही था । आजादी के तीन साल बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू किया गया । जिसे हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। विद्यालय के प्रवक्ता रमाकांत नामदेव ने बताया आज हम अपने देश का 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं।आज भारत के हर नागरिक को भारत की गौरव गाथा पर गर्व का अनुभव होता है। आजादी के बाद हम भारतवासियों ने बेशुमार उपलब्धियां हासिल की हैं ।आज उन्ही उपलब्धियों का जश्न और उत्सव मनाने का दिन है ।जिसमे हमे देश भक्तों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने मुख्य सड़क से स्कूल तक 200 मीटर मार्ग पक्का करवाने की बात कही जिससे बच्चे सुविधा पूर्वक विद्यालय पहुंच सकें । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पीसी गुप्ता, प्रधानाचार्या भारती गुप्ता, रमाकांत नामदेव ,पवन शर्मा, प्रेमनारायण वर्मा, भूपेंद्र राजपूत, सत्यप्रकाश, हुमेरा खातून, सोनिया , कंचन तिवारी व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
What's Your Reaction?