प्रकृति की अनमोल देन वृक्ष -- श्रीधर पांचाल ग्राम प्रधान
संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन कोच ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा धमसैनी में वृक्षारोपण का कार्य ग्राम प्रधान श्रीधर पांचाल व प्रधान प्रतिनिधि जीतू पांचाल के नेतृत्व में चल रहा है ग्राम सभा में टोटल 4000 पेड़ों को रोपित किया गया जिसमें मरघट मरघट तालाब बजरंग तालाब और हाईवे रोड से ग्राम के रोड पर व नंदन वाटिका प्रधान प्रतिनिधि का कहना है इन वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड आज भी लगाए जाएंगे उन्होंने वृक्ष लगाने के उपलक्ष में कहां कि वृक्ष हमें लकड़ी घास गोंद रीज़न रबड़ फाइबर टेलेक्स बास्केन कथा सुपारी तेल रंग फल फूल बीज इत्यादि वृक्ष लगाने से प्राप्त होते हैं मनुष्य जीवन मे वृक्षों का बड़ा महत्व ब्रेक से पर्यावरण को शुद्ध करने का कार्य करते हैं और प्रदूषण को दूर करते हैं इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जीतू पांचाल व सुरेश बेलिया पवन मथुरा श्रीप्रकाश कल्लू दौलत शारुख अनिरुद्ध मुस्तफा जितेंद्र चंद्रशेखर बीएलओ आदि लोग उपस्थित रहे
What's Your Reaction?