मैनुपुर पम्प केनाल में हो रहा भृष्टाचार का नंगा नाच
कालपी(जालौन) भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का ढिंढोरा पीटने वाले कहां हैं इनको कुछ दिखाई नहीं देता य देख कर अनदेखा कर रहे हैं !बात करते हैं कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम मैनूपुर पम्प कैनाल की जिसके सहारे हजारों गरीब किसानों को दो जून की रोटी का सहारा है! बनने के बाद कुछ वर्षों तक सब कुछ सही रहा इसके बाद इसकी हालत खराब हो गई और बन्द हो गई ! सम्बन्धित ग्रामीणों के लम्बे संघर्ष के बाद माननीय जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की कृपा हुई और उक्त कैनाल को पुन: जीवित करने के उद्देश्य से लगभग पांच सौ मीटर की कैनाल जो ज्यादा डैमिज थी उसकी मरम्मत और साफ सफाई के लिए 2करोड़ 75 लाख रुपए का भारी भरकम बजट दिया और कार्य शुरू हो गया! पर कार्य कैसा हो रहा है यह देखकर आपकी आखें फटी की फटी रह जाएंगी !चार छै मजदूर लगा कर फावड़े से उक्त कैनाल पर लीपा पोती कराई जा रही है इतनी भारी भरकम रकम को किस प्रकार से लूटा जा रहा है कितना भयानक भृष्टाचार हो रहा है सभी दंग है ! ग्राम प्रधान मैनूपुर और ग्रामीणों ने बताया जितनी रकम सरकार ने दी है अगर उसका आधा हिस्सा भी लगा दिया जाए तो ये कैनाल हम लोगों के लिए जीवन दायनी हो जायेगी परन्तु यहां तो रकम का 10 प्रतिशत भी नहीं लगने के आसार हैं! जिस प्रकार से ठेकेदार कार्य करवा रहा है वो तो भारी भ्रष्टाचार की ओर इसारा है ! ग्रामीणों का कहना है अगर इस महाघोटाले की जांच किसी ईमानदार अफसर से करा ली जाये तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा ! अगर ऐसा नहीं होता है तो हम ग्रामीणों का एक समूह सीधे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे और भृष्ट कार्यदायी संस्था और इसमें लिप्त लोगों के कार्यों की जांच कर सजा दिलाने का हर प्रयास करेंगे ! और जनता की गढ़ी कमाई का एक एक पैसा इन भृष्टाचारियों से बसूला जायेगा चाहे वो कितनी भी पहुंच वाला हो य दबंग हो !और इसके लिए कितना भी संघर्ष करना पडे़ करेंगे और हिसाब बराबर होगा !
What's Your Reaction?