कांशीराम कलौनी में खाली पड़े आवासों का जल्द होगा आवंटन
जिला संवाददाता कृष्णकांत (के 0के) श्रीवास्तव जालौन
कालपी (जालौन) कालपी शहर के सरकारी 450 खाली सरकारी आवासों को आवंटित कराने के लिये शासकीय विभागों के जिम्मेदार कर्मचारियों कवायद तेज चल रही है।मा कांसीराम शहरी आवासीय कालोनी सरकारी आवासों को उपलब्ध कराने के लिए पात्र आवेदको का चयन करने के लिए उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व तथा नगर पालिका के कर्मचारियों की 6 टीमें सत्यापन करने में जुटी हुई है।
विदित हो कि डेढ़ दशक पहले तत्कालीन बसपा सरकार में कालपी नगर में 744 आवासों की मान्यवर काशीराम आवास की कॉलोनी का निर्माण का कार्य शुरू कराया गया था इसके निर्माण में कई अड़चनें भी पैदा होती रही है जमीन के मालकाना हक को लेकर के रेल विभाग के द्वारा सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। फल स्वरुप कई वर्षों तक कॉलोनी का निर्माण कार्य ठप रहा था। वर्ष 2020 में काशीराम कॉलोनी का निर्माण होने के बाद दीपावली को 294 आवासों को नग छं आवंटित करके आवेदक को चाबियां सौंप दी गई थी। 294 परिवार अपने-अपने आवासों में निवास करते चले आ रहे हैं जब के करीब 450 आवास आवंटितना होने की वजह से खाली पड़े हुए हैं खाली सरकारी आवासों में समय-समय पर अपराधिक घटनाओं के होने की मामले प्रकाश में आते रहते हैं। कालौनी के खाली पड़े आवासों को आवंटित करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई को तेज कर दिया गया है सबसे पहले 1396 आवेदन के द्वारा आवासों के लिए आवेदको के द्वारा आवेदन किया था जिसमें 505 आवेदक पात्रता की श्रेणी में शामिल किए गए। दरअसल 450 आवासों को आवंटित किया जाना है जबकि 550 आवेदक शामिल है पत्र आवेदको का चयन करने के लिए राजस्व विभाग के तथा नगर पालिका के 6-6 कर्मचारियों को शामिल कर के आधा दर्जन टीमे आवेदको का सूक्ष्मता से सत्यापन कर चयन करने के लिए जांच करने में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?