खेल का मैदान न बिल्डिंग, चंद कमरे में चल रहे निजी स्कूल

Feb 6, 2024 - 17:02
 0  105
खेल का मैदान न बिल्डिंग, चंद कमरे में चल रहे निजी स्कूल

कोंच(जालौन) अच्छी शिक्षा के नाम पर अभिभावकों से मनवाने फीस वसूलने वाले निजी स्कूल सुविधाओं के मामले में शून्य है। इन स्कूलों के पास ना तो पर्याप्त भवन है और ना ही खेल मैदान‌। चंद कमरों में संचालित यह स्कूल मान्यता के नियमों पर भी खरे नहीं उतर रहें हैं। बावजूद शिक्षा महकमा नियमों को अनदेखा कर संचालित होने वाले निजी विद्यालयों पर कार्रवाई करने की जरा सी जहमत नहीं उठा रहा है।

जानकारी के अनुसार कोंच कस्बे में लगभग आधा सैकड़ा से अधिक निजी स्कूल संचालित है। इनमें से कुछ स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश मान्यता के मापदंडों पर भी खरे नहीं उतर रहें हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ शैक्षणिक माहौल प्रदान करने का दावा करने वाले इन निजी विद्यालयों के पास ना तो पर्याप्त भवन है और नहीं खेल मैदान। वैसे तो कस्बे में 53 स्कूल संचालित है, जिनके पास प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल की मान्यता है लेकिन स्कूल भवन के नाम पर केवल दो से तीन कमरे हैं, जिन्हें भेंड़ बकरियों की तरह बच्चों को प्रतिवर्ष बैठाकर स्कूलों का संचालन होता चला आ रहा हैं। अभिभावकों से शिक्षा माफियाओं द्वारा मोटी रकम वसूली जा रही है। इतना ही नहीं इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विद्यालय से यूनिफॉर्म, पुस्तकें एवं स्वेटर इत्यादि खरीदने का दबाव बनाया जाता है। शिक्षा माफिया द्वारा अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जाती है। इन स्कूलों में तैनात अध्यापक ना तो शिक्षण कार्य की योग्यता रखते है, फिर कैसे बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं इस पर भी सवाल खड़े हो रहें हैं। जिला स्तर पर इन स्कूलों को मान्यता किस आधार पर प्रदान कर दी गई है इस पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।

गौरतलब इन स्कूलों के संचालक शिक्षा माफिया सत्ता दल के नेताओं से सांठगांठ बनाते हैं जिससे उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई ना हो और ऐसा ही गरीब अभिभावकों का शोषण होता रहे। खुलेआम इन स्कूलों में आरटीई एक्ट 2009 की धज्जियां उड़ाई जा रही है। 

वहीं इस गंभीर मामले में नगर शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जल्द ही अभियान चला कर ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जाएगा और भौतिक सत्यापन कर विभागीय कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow