विश्व हिंदू परिषद ने मनाया 61 वां स्थापना दिवस

कोंच (जालौन) विश्व हिंदू परिषद ने दिन मंगलवार को गहोई भवन की सभागार में अपना 61 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जिसमें सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विश्व हिंदू परिषद के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांत मंत्री राजू पोरवाल अध्यक्ष महेंद्र जाटव जिला अध्यक्ष गुरु प्रसाद एवं महंत अशोक दास और जिला मंत्री आचार्य तेजस नगर अध्यक्ष संतोष तिवारी मंचस्थ रहे कार्यक्रम में जिला मंत्री आचार्य तेजस में बोलते हुए बताया की विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 29 अगस्त 1964 कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भारत की संत शक्ति के आशीर्वाद से हुई थी भारत की संत शक्ति के आशीर्वाद से हुई थी विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य हिन्दू समाज को संगठित करते हुए धर्म की रक्षा करना और समाज हित मे कार्य करते हुए सेवा करना है इसी उद्देश्य को लेकर भारत के लाखों ग्रामों व कस्बों में विश्व हिंदू परिषद संगठन से लोग प्रभावित होकर जुड़ रहे हैं जिससे एक मजबूत प्रभावी स्थायी और लगातार बढ़ते हुए संगठन के रूप में विश्व हिंदू परिषद को देखा जा रहा है और यह दुनिया भर में हिन्दू गति विधियों में वृद्धि के साथ एक मजबूत और आत्म विश्वासी हिन्दू संगठन धीरे धीरे आकर ले रहा है इसी कड़ीं में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष गुरु प्रसाद ने बोलते हुए कहा कि संगठन की स्थापना 21 मई 1964 में मुंबई के संदीपनी साधन शाला में एक सम्मेलन के रूप में।हुई थी इस सम्मेलन को आर एस एस सर संघ चालक माधव सदा शिव गोल वलकर ने आयोजित कराया था इसके संस्थापकों में स्वामी चिन्मयानंद एस एस आप्टे मास्टर तारा सिंह थे यह एक हिंदू राष्ट्रवादी संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदू धर्म के मूल्यों को बढ़ावा देना और हिंदू राष्ट्रवाद के सिद्धांतों का प्रचार करना है उन्होंने आगे बोलते हुए बताया कि देश के सभी भूभवाओं विशेष कर जनजातीय क्षेत्रों में धर्मांतरण रोकना तथा परावर्तन को प्रोत्साहन देना है वहीं समाजिक समरसता के भाव को परिपुष्ट करना है और अशिक्षित पिछड़े अथवा साधनहीन समाज बाँधबों का स्वाभिमान जगाते हुए उन्हें स्वाभिलम्बी एवं जागरूक बनाना तथा जिनकी सेवा की जाती है धीरे धीरे बे स्वयं सेवा कार्य करने वाले बने यह बाताबरण बनाना है इस अवसर पर गौ रक्षा प्रमुख गौरव सोनी आकाश उदानियां राज कपूर दीपक सौरभ सिस्टर प्रताप कृष पाठक विवेक तिवारी शशिकांत मिश्रा शीलू उदानियां आशीष पसारिए नवीन सोनी महेंद्र चंदेरिया राजा तिवारी अजय तिवारी दीपू लेना किशोर पाठक सुमित शैलजा श्रीवास्तव मंजू अग्रवाल मुकेश अग्रवाल राहुल अग्रवाल सहित तमाम संगठन से जुड़े कार्यकर्ता आप पदाधिकारी मौजूद रहे वही कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष साकेत सांडिल्य ने किया।
What's Your Reaction?






