सद्गुरु पब्लिक हायर सेकेंडरी विद्यालय में आशीर्वाद समारोह आयोजित

Feb 8, 2024 - 17:22
 0  91
सद्गुरु पब्लिक हायर सेकेंडरी विद्यालय में आशीर्वाद समारोह आयोजित

चित्रकूट - श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट अंतर्गत सदगुरू शिक्षा समिति के तत्वाधान में संचालित सद्गुरु पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का भव्य आयोजन किया गया।आशीर्वाद आयोजन का शुभारंभ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डा बी के जैन व सदगुरू शिक्षा समिति की अध्यक्षा ऊषा जैन ने गुरु पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

तत्पश्चात डॉ बी के जैन ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप अपने जीवन में उपलब्धियां अर्जित करते हुए सद्गुरु परिवार,अपने गुरुजनों और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। वहीं सदगुरू शिक्षा समिति की अध्यक्षा ऊषा जैन और समस्त गुरुजनों एवं आशीर्वाद समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं को आगामी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में सर्वोत्तम सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शिक्षा समिति की उपाध्यक्ष अनुभा अग्रवाल सद्गुरु शिक्षा समिति के सचिव आरबीएस चौहान समस्त विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक,शिक्षिका उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow