ग्राम परावर के प्रधान पर लाखों के घोटाले का आरोप

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन)। ग्राम पंचायत परावर ब्लाक नदीगांव के प्रधान द्वारा किये गये लाखों के घोटाले एक बार फिर सामने आये जांच करने गए अधिकारियों को देखकर प्रधान मौके एसई भागा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम परावर निवासी श्याम शरण , योगेन्द्र सिंह , संतोष सिंह , सुरेश सिंह पूर्व प्रधान ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था , की भूमि संरक्षण द्वारा पन्द्रह साल पहले जगराम के खेत पर वंधा डाला गया था उसी पर दोवारा पेमेंट निकाला गया नाला की खुदाई के नाम पर श्याम शरण की कोठी से लवकुश उच्च माध्यमिक विद्यालय तक फर्जी पेमेंट कराया, मेडवन्धी समतली कारण के नाम पर मानसिंह , सुरेश सिंह , कुलीप सिंह के खेत का फर्जी काम दिखाया जवकि वहाँ कुछ काम नही हुआ मौके पर पंचायत मित्र देवेन्द्र पाल ने कोई भी विकास कार्य का सही जवाब नही दे पाया , ग्रामीणों ने आरोप लगाया जो थोड़ा बहुत पैसा लेवर के खाते में डलवा दिया गया , जवकि गाँव के 75 प्रतिशत मजदूर अन्य प्रांतों मैं अपना धंधा करते हैं अब देखना है , की मौके पर गये भूमि संरक्षण अधिकारी एवं नलकूप विभाग के जेई क्या कार्यवाही करते हैं , या मामला ठंडे वस्ते में डालेंगे।
What's Your Reaction?






