सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनऔषधि केंद्र व हेल्थ यूनिट केंद्र लैब का हुआ उद्घाटन

Jul 4, 2025 - 18:53
 0  36
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनऔषधि केंद्र व हेल्थ यूनिट केंद्र लैब का हुआ उद्घाटन

कोंच (जालौन) उरई रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिन शुक्रवार को सुवह करीब 11 बजे क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य एवं भा ज पा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल और पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने फीता काटकर जन औषधि केंद्र और हेल्थ यूनिट केंद्र लैब का शुभारंभ किया इस अवसर पर अतिथियों ने बोलते हुए कहा कि जन औषधि के शुभारंभ से अब मरीजों को सस्ती दबाइयाँ उपलब्ध हो सकेंगीं और उन्हें कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और हेल्थ यूनिट केंद्र लैब के शुभारंभ से मरीजों की लीवर फंक्शन टेस्ट हार्मोन और यूरिन से सम्बंधित जांचे एवं शुगर समेत अन्य बीमारियों की जांचे हो सकेंगीं इस दौरान सी एच सी प्रभारी डॉ अनिल शाक्य डॉ गौरव शर्मा डॉ आर के गौर डॉ महेंद्र सचान डॉ सुधांशु फार्मेशिष्ट शिवजीत सिंह अजय झा सुशील चतुर्वेदी पवन गुप्ता शिवम कुमार सहित सभाषद बादाम सिंह कुशवाहा रविकांत कुशवाहा शिव सिंह कुशवाहा बाबूराम पाल मनीष नगरिया प्रदीप वर्मा अंकित यागिक राघवेंद्र निरंजन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow