बोलेरो ने मारी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, एक की मौत एक घायल

May 15, 2025 - 06:57
 0  157
बोलेरो  ने मारी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, एक की मौत एक घायल

माधौगढ़ (जालौन)। मंगलवार रात माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैलौर के पास तेज रफ्तार बोलेरो कार ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे से जा घुसी। हादसे में बोलेरो में बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्राली के पास खड़ा दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार, बोलेरो कार माधौगढ़ से रूरा की ओर जा रही थी। बोलेरो में लक्ष्मीनारायण (48) पुत्र राजाराम निवासी रूरा सवार थे। जैसे ही वाहन ग्राम कैलौर के पास पहुंचा, चालक ने नियंत्रण खो दिया और बोलेरो सामने चल रही तरबूज से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे लक्ष्मीनारायण दब गए।

घटना के दौरान ट्राली से तरबूज उतार रहा संतोष कुमार (44) पुत्र गंगाराम निवासी कैलौर भी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ब्रजेश बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी बांगरा सुरेंद्र कुमार, एसआई संदीप कुमार और राजकुमार निगम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने लक्ष्मीनारायण को मृत घोषित कर दिया, जबकि संतोष कुमार की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया। मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow