फोन पर संदिग्ध विवाद के बाद किशोर ने जंगल में लगाई फांसी

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन, थाना क्षेत्र के ग्राम मदरालालपुर में एक किशोर ने जंगल में पेड़ पर लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ,17 वर्षीय रविन्द्र निषाद पुत्र रजवा सिंह उर्फ जैना निवासी मदरालालपुर मृतक कानपुर में पानीपुरी का व्यवसाय करता था और चार दिन पूर्व ही अकेले अपने गांव आया था
परिजनों के अनुसार, रविन्द्र का अपनी मां माया देवी और पिता से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था परिवार में छोटा भाई आसाराम (13) और बहन सीता (10) भी हैं फोन पर विवाद के बाद मानसिक रूप से परेशान था बुधवार रात वह घर से अचानक लापता हो गया
सुबह गांव के कुछ लोगों ने जंगल की ओर जाते समय पेड़ से लटका हुआ शव देखा और तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
वहीं थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया की आत्महत्या की सूचना मिलने पर थाना पुलिस टीम को भेजा गया था मौके पर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी
फ़ोटो परिचय
सीन,1,मृतक का फाइल फोटो
What's Your Reaction?






