बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टक्कर, हालत गंभीर

Jul 20, 2023 - 19:05
 0  1486
बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टक्कर, हालत गंभीर

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन  एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत फोर लाइन हाईवे पर पावर प्लांट के सामने सचिन पुत्र पल्लू यादव उम्र 22 वर्ष एट से अपने गांव नियामतपुर जा रहा था जैसे ही पावर प्लांट पहुंचा किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे सर फट गया बुरी तरह खून बहने लगा सिर पर चोट लगने रोड पर पढ़ा हिचकियां लेता रहा राहगीर वीडियो बनाते रहे किसी भी व्यक्ति ने अस्पताल तक भेजने की हिम्मत नहीं की स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कृष्णपाल सरोज हमराही फोर्स के साथ पहुंचे एंबुलेंस में देरी दिखाई देने पर बाइक सवार की हालत गंभीर होने के कारण थाने वाली गाड़ी से मेडिकल कॉलेज उरई ले गए वहां पर डाक्टरों ने मामला गंभीर होने पर झांसी के लिए रेफर कर दिया बताते चलें सचिन अपने रिश्तेदारों के पीतांबरा हॉस्पिटल में लगभग 4 माह से कार्यरत था बिना हेलमेट के बाइक से सफर कर रहा था

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow