इमाम हुसैन की याद में निकाली गई छडे

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से नगर क्षेत्र से करीब आधा दर्जन छड़ो का जुलूस गाड़ीखाना स्तिथ बड़े इमामबाड़े से शुरू होकर पूरे नगर में भृमण कर अपने स्थान पर पहुँच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे
गौरतलब है कि हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी मोहर्रम की आठ तारीख को इमाम हुसैन की याद में नगर क्षेत्र से आधा दर्जन छड़ो का जुलूस निकाला गया इस दौरान इलाहाबाद बैंक मैदान के सामने सभी छड़ो के लोगो मे प्रदर्शन किया और सबसे बेहतर प्रदर्शन करने बालो को अलाव कमेटी प्रबंधक मो यूनुस अल्लू कामरेड,व अलम मेहदी प्रबंधक इमाम खान सगीर खान द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया जुलूस के दौरान थाना प्रभारी प्रभात सिंह एवं कस्बा इंचार्ज नंद किशोर यादव द्वारा अपने दलबल के साथ जुलूस में मौजूद रहे और शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया
इस दौरान मो यूनुस,इमाम खान,सगीर खान,शहजादे,रहीस खान,बाबू खान,हारून खान,मोहसिन खान,सानू सलमानी,जसीम खान,राज खान,मैजान खान,आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?






