नगर पंचायत एट की अध्यक्ष श्रीमती पूनम की पुनः भारतीय जनता पार्टी मे वापसी

Feb 9, 2024 - 08:28
 0  205
नगर पंचायत एट की अध्यक्ष श्रीमती पूनम की पुनः भारतीय जनता पार्टी मे वापसी

 जिला संवाददाता कृष्णकांत (के 0क) श्रीवास्तव जालौन 

एट जालौन  नगर पंचायत एट की अध्यक्ष पूनम की भारतीय जनता पार्टी में पुनः घर वापसी हो गई है लगभग 8 माह पूर्व निकाय चुनाव के दौरान पार्टी से अलग होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव लड़ने की वजह से पार्टी ने पूनम को निष्कासित कर दिया लेकिन बीजेपी पार्टी के प्रति लगन को देखते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक समेत प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व एंव पार्टी पद अधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ आयोजित एक समारोह में श्रीमती पूनम को फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया गया मालूम हो कि पूनम ने पहला चुनाव 2005मे पहली जीत ग्राम प्रधान के पद पर हासिल की थी श्रीमती पूनम जी ने अपने राजनीतिक कैरियर का दूसरा चुनाव उन्होंने वर्ष 2015 सदस्य लिए ग्रेविटी क्षेत्र से लड़ा और इस चुनाव मे भी भारी अंतर से जीत हासिल की इसके पश्चात वर्ष 2000 में पहाड़ गांव क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और इस चुनाव में भी पूनम लाल जी ने जीत हासिल की साल 2018 में नगर पंचायत एट पद पर दर्जा प्राप्त हुआ इसके बाद पहली बार महानगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 2023 मैं चुनाव हुए इस चुनाव के लिए पूनम एवं लालजी ने पार्टी से टिकट भी मांगा लेकिन पार्टी ने जब पूनम को टिकट देने से निराश किया और टिकट नहीं दिया और दूसरे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतरा तो पूनम ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरी फिर भी अपनी जीत हासिल की इसी बीच भाजपा पार्टी ने उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाल दियागया लेकिन इन सबके बावजूद भी भाजपा के प्रति समर्पित रही और पूरी लगन व महनत से पार्टी के हित में कार्य करती रही और भाजपा पार्टी के प्रति उनकी वफादारी कर्तव्य और निष्ठा के चर्चे राजधानी तक पहुंचे लिहाजा पार्टी ने पुनः उन्हें घर वापसी का न्योता दिया और बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष समेत अन्य पार्टी ने पदाधिकारी की उपस्थिति में पूनम लाल जी की प्राथमिक सदस्यता बहाल कर दीगईं यह खबर जब क्षेत्रीय जनता को मालूम हुई तो क्षेत्रीय जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई और पूनम तथा लाल जी का एट पहुंचने का इंतजार जनता ने कियाऔर एट आते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया इसी दौरान उन्होंने नगर पंचायत एट के लोगों से अपील की आप सब लोग अपनी नगर पंचायत समझ कर मेरा सहयोग करें और नगर का विकास काराये और अपने नगर में साफ सफाई रखें अपनी नगर पंचायत को साफ और स्वच्छ नगर पंचायत बनाएं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow