थाना रेंटर पुलिस ने वंछित अरोपी को किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता
के के श्रीवास्तव
उरई जालौन
उरई/जालौन पुलिस अधीक्षक जालौन ईराज रजा के कुशल निर्देशन पर पूरे जिले में अपराध नियंत्रण पर पूर्णतया रोकधाम के लिए अपराधियों की घर धडपकड चेकिंग वाहन चेकिंग वांछित अपराधियों के उपर नकेल कसने को लेकर चल रही गतिविधियों के अनुसार आज मुखबिर की सूचना रेंटल थाना पुलिस द्वारा अंतर्गत धारा में वंछित अभियुक्त कल्लू पुत्र वीरेंद्र थाना रेंटर जनपद जालौन को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी
What's Your Reaction?






