राष्ट्रीय आपदा मोचक वल्क द्वारा लोगों को किया गया जागरूक
कोंच(जालौन) तहसील सभागार में दिन शुक्रवार को आपदा में वचाव के लिए एक डेमों कार्यक्रम व विस्तृत चर्चा कार्यक्रम उपजिलाधिकारी अतुल कुमार की देखरेख में आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय आपदा मोचक वल्क द्वारा बाढ़ एवं आपदा के समय प्रथम दृष्टया घरेलू वचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया जिसमें ग्रामों से आये हुए ग्राम प्रधान व बार्ड मेम्बर आदि लोगों को एन डी आर एफ कर्मियों ने भूकम्प बाढ़ आग लगने पर और अचानक किसी को हार्ट अटैक आ जाये इन परिस्थितियों में सर्व प्रथम सहायता उपलब्ध होने से पहले क्या किया जाए उसके बारे में डेमो करके विस्तार पूर्वक बताया कार्यक्रम में तहसीलदार बीरेंद्र गुप्ता नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह एन डी आर एफ प्रभारी राहुल तैबतिया राजेश कुमार अरबिंद कुमार बिजय कांत सत्यम नाइटी अरुण मनलिक सहित ग्राम प्रधान आमोद उदैनिया आनंद पचौरी रवि महाराज बिनीत राठौर बिजय कुमार यादव सिद्धार्थ हनुमंत सिंह कुशवाहा आर के अतुल शर्मा सहित तमाम ग्राम प्रधान व तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?