शिक्षकों की बढ़ती लापरवाही समय से नहीं खुलता स्कूल
अमित गुप्ता
संवाददाता
माधौगढ़- जालौन आपको बता दें कि पूरा मामला माधौगढ़ विकासखंड के धरमपुरा तौर का है जहां पर समय पर नहीं खोला जाता हैं विद्यालय लापरवाह अध्यापकों की वजह से बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है आज फिर लापरवाह अध्यापकों की वजह से शिक्षा विभाग पर उठ रहे सवाल
अध्यापकों को मोटी रकम मिलने के बाद भी अध्यापक नहीं पहुंचते समय से स्कूल एक तरफ शिक्षा विभाग की सच्चाई दिखाने के लिए झेलनी पड़ती है अध्यापकों की मार वही दूसरी तरफ स्कूलों के अध्यापक सुधारने का नाम नहीं ले रहे आज का मामला माधौगढ़ तहसील के धरमपुरा तौर का है।जहां स्कूल में समय से नहीं पहुंचे अध्यापक बच्चे कंपाउंड में खेलते नजर आए
रसोईया के द्वारा खोला जाता है स्कूल अध्यापक रहते नदारत
आखिरकार कब सुधरेगा शिक्षा विभाग और कब होगी लापरवाह अध्यापकों पर कार्रवाई। धरमपुरा तौर में बने स्कूल में केवल एक ही अध्यापिका पहुंची अध्यापिका सोनम भी पहुंची तो 9:30 पर वह भी स्कूल में समय से नही पहुंची जबकि रीना देवी और विनोद अध्यापक 12:00 बजे तक भी नही पहुंचते स्कूल अखिरकार कब सुधरेंगे लापरवाह अध्यापक या फिर अध्यापकों का ऐसा ही बना रहेगा रवैया और शिक्षा विभाग पर ऐसे ही उठाते रहेंगे सवाल कया स्कूल में बच्चो को नहीं मिलेगी शिक्षा एक तरफ तो सूबे के मुखिया का सपना हुआ फेल,गरीबों के साथ हो रहा खिलवाड़ अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या लापरवाह अध्यापकों पर होगी कोई कार्यवाही या फिर अधिकारियों द्वारा कार्यवाही के नाम पर खेला जाएगा जांच का खेल और होगी सिर्फ खानापूर्ति?
What's Your Reaction?