घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट करने वाले आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज

Jun 25, 2023 - 19:57
 0  62
घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट करने वाले आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमित गुप्ता

स़वाददात

कालपी जालौन मामला थाना चुर्खी जनपद जालौन के ग्राम हथनौरा का है जहां आठ लोगों ने एक राय होकर एक ही परिवार की महिलाओं और पुरूषों पर जान लेवा हमला करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया!

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20-06-2023 की सुबह 9 बजे जब ग्राम हथनौरा थाना चुर्खी जनपद जालौन निवासी प्रार्थिया विमला पत्नी पंकज के अनुशार प्रार्थिया के चचिया ससुर ने थाना चुर्खी में मु.अ.सं. 13/23 अन्तर्गत धारा 323/504/506/ 452 आइपीसी एक्ट सरकार बनाम बीर सिंह चौहान आदि के बिरूद्ध मुकद्दमा पंजीकृत कराया था उक्त मुकद्दमें को निपटाने के लिए प्रार्थीया के पति व चचिया ससुर ऊपर उक्त लोगों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा था और धमकियां दी जा रही थी कि निपटाओ वरना जान से मार देंगे!

घटना दिनांक 20-06 सुबह 9 की है जब प्रार्थीया अपने ग्रह कार्य को निपटा रही थी तभी गांव निवासी बीर सिंह और राजू आये और गाली देते हुए पति के बारे में पूंछा जब उक्त लोगों को गाली देने से मना किया तो उक्त लोग बुरी नियत से मुझे घर के अन्दर घसीट ले गये और कपड़े फाड़ कर नाजुक अंगो को छुआ प्रार्थिया जैसे तैसे उनसे छूटकर चिल्लाते हुए घर बाहर भागी तभी आवाज सुनकर परिवार जन आ गये और बचाया तभी राजू और बीर सिंह ने आवाज देकर राजेश पुत्र शिवनाथ आकाश पुत्र राजेश प्रदुम्न पुत्र राजू बीरेन्द्र पुत्र बीरसिंह देवेन्द्र पुत्र इन्द्रपाल अपने हाथों मे सरिया लाठी डंडे कुल्हाड़ी लेकर आ गये और प्रार्थीया के सिर पर वार किया जिसे बचाने में हाथ टूट गया इसी तरह प्रार्थिया के पति पंकज देवर हरिश्चंद्र महिला सदस्य दया आती और दिलीप गम्भीर रूप से घायल हो गये जिनका उपचार राजकीय मेडिकल कालेज उरई में चल रहा है !

महिला की तहरीर पर जांचोपरांत चुर्खी थाना पुलिस द्वारा राजू व बीर सिंह पुत्र अज्ञात राजेश पुत्र शिवनाथ व आकाश पुत्र राजेश प्रदुम्न पुत्र राजू व बृजेन्द्र पुत्र बीर सिंह और देवेन्द्र पुत्र इन्द्रपाल पर भा.द.सं 1880 की धारा 147/ 148/ 523/504/506/325/ 354(क)452 के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है ! सूत्रो से मिली जानकारी मे दो दोषियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है बाकी आरोपियों को पकड़ने में नाकाम!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow