पुलिस अधीक्षक ने थाना एट का किया वार्षिक निरीक्षण

जिला संवाददाता कृष्णकांत( के0 के ) श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा जालौन द्वारा आज थाना कोतवाली एट जनपद जालौन का वार्षिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प-डेस्क, साइबर हेल्प-डेस्क, हवालात एवं आदि का निरीक्षण किया तथा थाना के अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन कर सभी प्रविष्टियों को अपडेट करने हेतु सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये इस मौके पर क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय एवं थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व ओपन निरीक्षक रामनिवास एवं उप निरीक्षक पुत्तू लाल व ओपन निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह उप निरीक्षक सुरेश चंद्र एवं उप निरीक्षक चेतराम चौकी इंचार्ज पिरौना व सलामी गार्द में उप निरीक्षक चेतरामव हे कॉ बडेलाल राजकुमार रवि सिंह विकास शाक्य अजय कुमार महिला आरक्षी वंदना आरती संगीता नेहा आदि थाना कोतवाली एट पुलिस परिवार मौजूद रहे
What's Your Reaction?






