थाना दिवस में एसडीएम नेहा ब्याडवाल के सामने आयी तीन शिकायते, मौके पर तीनो का निस्तारण
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन जनपद जालौन के उरई सदर एसडीएम नेहा ब्यडवाल ने आज कोटरा उरई मार्ग पर चल रहे ओवरलोड ट्रक को पकड़ा जिसमें ओवरलोड डस्ट से भरा हुआ था ना ही कोई रॉयल्टी थी जिसको पड़कर कोटरा थाने में खड़ा करवा कर कानूनी करवाई की गई ट्रक का नंबर u p 83 dt3643 था जो कि डस्ट लेकर इटावा जा रहा था इसके बाद कोटरा थाने में थाना दिवस पर उरई सदर एसडीएम नेहा ब्याडवाल ने लोगों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना समाधान दिवस में तीन शिकायत लिखित में प्राप्त हुई जिनका वही मौके पर निस्तारण किया गया जिसमें से ग्राम सैद नगर के निवासी लक्ष्मी पुत्र परशुराम रैकवार की पत्थर गडडी के बाद भी पत्थर हटा दिए जा रहे हैं जिसको लेकर शिकायत का निस्तारण किया गया पति पत्नी के विवाद को लेकर पत्नी राधा राजपूत ने पति मानचंद राजपूत ग्राम बरसर के खिलाफ मारपीट की शिकायत की थी पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर निस्तारण किया उरई सदर एसडीएम नेहा ब्याडवाल के ट्रिक पकड़ने से ट्रक चालकों में हड़कंप देखने को मिला
इस मौके पर थाना अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय व उप निरीक्षक, एवं महिला आरक्षी व फरियादी मौजूद रहे
What's Your Reaction?