परिवहन विभाग की बसों के संचालन से पंचनद धाम तीर्थस्थल को मिलेगा विकास का नया आयाम:- वीरेंद्र सिंह सेंगर

Feb 11, 2024 - 16:34
 0  25
परिवहन विभाग की बसों के संचालन से पंचनद धाम तीर्थस्थल को मिलेगा विकास का नया आयाम:- वीरेंद्र सिंह सेंगर

पंचनद धाम जालौन। केंद्र और राज्य सरकार संपूर्ण देश में इस समय एक्सप्रेस-वे और हाईवे बनाने का विशेष अभियान के तहत जहां मार्गों से देश में जगह-जगह दूर दराज के क्षेत्र को जोड़ने का कार्य जोरों पर चल रहा है वहीं कुछ मार्ग जहां आज से दो दशक पहले काफी पिछड़ा हुआ था वहां आज तक सरकारी बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है जबकि इन मार्गों पर व्यक्तिगत वाहन दिल्ली, ग्वालियर, जयपुर,और लखनऊ के लिए बराबर दौड़ रहे हैं लेकिन वहीं विभाग इस बात से बिल्कुल बेफिक्र है जबकि वहीं प्राइवेट बसें संचालित कर लोग अन्धाधुन्ध कमाई कर रहे हैं और आने जाने वाले लोगों के लिए ऐ बसें सर दर्द बनी हुईं हैं ।

ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व दिल्ली से प्रसारित साप्ताहिक समाचार पत्र *बोलती खबरें* के प्रधान संपादक श्री अरुण कुमार हरदेनिया द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री, परिवहन विभाग झांसी, जालौन और ज़िलाधिकारी जालौन को लिखे गए पत्र में जनपद जालौन के माधौगढ़ कस्बे से प्रदेश और प्रदेश से बाहर अन्य प्रदेशों के लिए परिवहन विभाग की बस सेवा चालू करने के लिए आग्रह किया गया था जिसके जबाव में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन जालौन के द्वारा दिए तर्क बिल्कुल बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं और इन्हीं मानसिकताओं के चलते इन मार्गों पर सुचार रूप से कभी भी परिवहन विभाग की बसों का संचालन नहीं किया गया है जिससे यहां की जनता को उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों का कोई फायदा नहीं मिल पाया है जो बहुत ही गंभीर विषय है।

बताते चलें कि जनपद जालौन की माधौगढ़ कस्बे से प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों के लिए परिवहन विभाग की बसों को संचालित करने के लिए प्रशासन को अतिशीघ्र ध्यान देना चाहिए क्योंकि वर्तमान में यहां से अन्य प्रदेशों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात,मध्यप्रदेश के अलावा प्रदेश में लखनऊ, औरैया, इटावा, आगरा के लिए पर वहीं विभाग द्वारा बसों का संचालन करना जहां मुनाफे का सौदा भी हो सकता है वहीं व्यक्तिगत वाहनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी अपनी यात्रा सुरक्षित और सुगम मिलेगी क्योंकि वर्तमान में जिस प्रकार सरकार ने हर तरफ राजमार्ग हाईवे और एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया है इसलिए परिवहन विभाग को अति शीघ्र जनपद जालौन के माधौगढ़ कस्बे राज्य परिवहन का डिपो बनाकर इन मार्गों पर शीघ्रातिशीघ्र ही विभाग की बसों को संचालित कर देना चाहिए जिससे विभाग को आमदनी भी होगी वहीं इस क्षेत्र विशेष रूप से चंबल वैली पंचनद धाम (पांच पवित्र यमुना-चंबल सिंध पहूज और क्वांरी के पवित्र महासंगम) जो हमेशा से ही पिछड़ा रहा है उसको प्रगति के नये पंख मिलेंगे क्योंकि क्षेत्र वासियों को दूर दराज के बाजारों से यहां के बाज़ारों में सामान की आवक के साथ-साथ लोगों की आमदनी का सहारा बनने के साथ विकास भी होगा तथा तीन जनपदों की सीमा पर स्थित पवित्र महासंगम पंचनद धाम तीर्थ स्थल पर भी पर्यटन के आने से विकास की संभावनाएं बढ़ेगी क्योंकि सरकार अति शीघ्र पंचनद धाम को तीर्थ और पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए सोच रही है जिसके लिए क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सेंगर संस्थापक अध्यक्ष पंचनद पर्यटन एवं प्रवास ट्रस्ट भी केंद्र और राज्य सरकार से संपर्क कर इसके लिए बराबर प्रयासरत हैं उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग को इस क्षेत्र में विभागीय बसों का संचालन कर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करनी चाहिए।

ज्ञात हो कि जनपद जालौन के माधौगढ़ कस्बे से जिन मार्गों का निर्माण हो चुका है उनमें माधौगढ़ जगम्मनपुर से बाया जुहीखा से भीखेपुर (औरैया कानपुर तथा इटावा आगरा) राजमार्ग तथा माधौगढ़ जगम्मनपुर से हनुमंतपुरा, इटावा, आगरा, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात के साथ-साथ माधौगढ़, जगम्मनपुर, हनुमंतपुरा से भिंड, ग्वालियर मार्ग जो वर्तमान में बनकर तैयार हो चुके हैं उन पर विभाग को बसों का संचालन सुनिश्चित कर यहां की जनता को परिवहन सेवा देकर विभाग को भी फायदा पहुंचना चाहिए जबकि इस पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा दिए गए पत्र के माध्यम से जवाब बिल्कुल ही आधारहीन है जिसकी जांच कर इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए जबकि इन मार्गों पर आज से दो दशक पहले इटावा औरैया के लिए कच्चे मार्गो पर परिवहन विभाग की बसों का संचालन होता रहा है जिसमें जनपद औरैया के जुहीखा (पंचनद धाम) गांव से औरैया एवं इटावा डिपो से आज से दो दशक पहले परिवहन विभाग की बसों का संचालन किया जाता रहा है इसलिए इस विषय को बहुत ही गंभीरता से लेकर सरकार संज्ञान लेकर बसों का संचालन सुनिश्चित कर क्षेत्र के विकास में योगदान प्रदान करना चाहिए जिसके लिए आज तक यहां के वासिंदे तरसते रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow