जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, दोनों पक्ष के लोग घायल
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) कालपी के एक गांव में जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में विवाद हो गया। एक दूसरे पर लाठी डंडों से जमकर प्रहार किए गए, घटना में महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का सीएचसी कालपी में उपचार कराया गया, वहीं दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम देवकली में एक खाली पड़े प्लाट का विवाद है, जिसमें शनिवार को स्थानीय पुलिस व प्रशासन के द्वारा प्लाट का कब्ज़ा हटवाया गया था। परन्तु रविवार सुबह तकरीबन 10 बजे दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गए। जिसके बाद गाली गलौच व लाठी डंडों से जमकर मारपीट की गई। उक्त घटना में एक पक्ष के 56 वर्षीय रामआसरे, 22 वर्षीय रूबी, 30 वर्षीय वीना व द्वितीय पक्ष के 24 वर्षीय, 45 वर्षीय छोटी बहू, 52 वर्षीय देवीश्री व 17 वर्षीय गायत्री घायल हो गए। दोनों पक्षों के घायलों में एक पुरुष, पांच महिलाएं व एक नाबालिग युवती हैं। सभी घायलों का सीएचसी कालपी में उपचार कराया गया। वहीं प्रथम पक्ष का कहना है कि द्वितीय पक्ष के आरोपीगण अश्विनी पुत्र दयाशंकर, दयाशंकर पुत्र घसीटा, आशीष पुत्र दयाशंकर, रजनी व गायत्री पुत्री दयाशंकर आदि खाली पड़े प्लाट पर जबरन कब्ज़ा कर रहे थे जिसकी वजह से विवाद पनपा। वहीं द्वितीय पक्ष के अश्वनी ने बताया कि उक्त प्रकरण अदालत में विचाराधीन है, बावजूद इसके प्रशासन ने जमीन को मुक्त करवा दिया। जब उक्त जमीन पर जानवर बांध दिए गए तब विपक्षियों रामआसरे पुत्र रामप्रसाद, भोला पुत्र रामप्रसाद, कुंजी, वीना, रूबी केतकी आदि ने लाठी डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। फिलहाल घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया है कि उक्त मामला अवैध कब्जे का है, सक्षम अधिकारियों द्वारा प्लाट को कब्जा मुक्त कराया गया था, परन्तु प्रथम पक्ष जब लेने पहुँचा तो द्वितीय पक्ष के द्वारा विवाद किया गया है, मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
What's Your Reaction?