तानाशाही भ्रष्ट भाजपा सरकार को उखड़ेगा पीडीए - अजीत सिंह यादव

Feb 9, 2025 - 19:19
 0  132
तानाशाही भ्रष्ट भाजपा सरकार को उखड़ेगा पीडीए - अजीत सिंह यादव

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन स्थानीय नगर के सपा कार्यकर्ताओं की मुहल्ला आलमपुर में बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें आगामी दिनों में नगर कालपी में पीडीए पंचायत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है।

बैठक में नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश से पूरे प्रदेश में पीडीए जंपनचायत कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसी की तैयारी हेतु आज वरिष्ठ नेता व पदाधिकारियों की मौजदूगी में कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई आगामी 16 फरवरी 2025 को नगर कालपी में पीडीए पंचायत कार्यक्रम प्रारंभ किये जायेंगे।

पीडीए पंचायत के माध्यम से जनता के बीच जाकर लोगो को सपा से जोड़ने का काम होगा। भाजपा द्वारा पीडीए के लोगो के साथ अन्याय किया जा रहा है। आरक्षण खत्म करने की साजिश चल रही है संविधान को खत्म कर दिया गया है तानाशाही तरीके से चुनाव जीते जा रहे है। महगाई बेरोजगारी चरम पर इन्ही मुद्दों को लेकर पीडीए पंचायत कार्यक्रम चलाया जाएगा । उक्त बैठक में संघठन और मजबूत करने की भी रणनीति बनाई गई , 

संचालन कर रहे उबैश पठान ने सभी का आभार व्यक्त किया।बैठक में राजकुमार बाल्मीक , शिवलाल वर्मा , अमर सिंह चंदेल, शमसाद कुरैसी, सज्जन महाराज, जितेंद्र दीपू, आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

उक्त बैठक में जाकिर टेलर , अरविंद हरीगंज, कपिल सभासद, रज्जु सभासद , इकबाल सभासद, राजकुमार श्रीवास सभासद, रमाकान्त अहिरवार, आशीष गुप्ता, धर्मेंद्र दोहरे, राजू यादव, मंगल सिंह, अखिलेश निपनियां, इरफान कुरैशी, छब्बन, सायरा बानो, महिमा श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव, पवन प्रजापति, नफीस राइन, कल्लू मस्तान, मसिउल्ला, राहुल गौतम, आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow