घटना का मुकदमा दर्ज न किये जाने को लेकर पीड़ित महिला ने डीएम को सौपा ज्ञापन

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) कोतवाली उरई क्षेत्र के ग्राम कुसमी निवासी मनोज कुमारी पत्नी पारस आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पति पारस के संबंध सुन्दर यादव पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम कुसमिलिया, थाना डकोर थे 24 जनवरी 2024 को करीब शाम के 4-5 बजे मेरे पति को सुन्दर यादव ने फोन करके उरई बुलाया। जब मेरे पति शाम तक घर नहीं पहुंचे तो हम लोगो ने पता किया तो कुछ लोगो से जानकारी मिली की पारस अस्पताल में भर्ती है तथा मैं अपने जेठ परशुराम के साथ तुरंत अस्पताल उरई पहुंची तभी डॉक्टरों ने पारस को उरई से झांसी रिफर कर दिया गया था उस समय पारस बोलने की स्थिति में नहीं थे तथा मेडिकल कॉलेज झांसी में 05 फरवरी 2024 को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। प्रार्थिनी ने जब सुन्दर यादव से पूछा तो यह गोलगोल जबाव दे रहा है। मुझे शक है कि मेरे पति को सुन्दर यादव ने ही मरवाया है। पीड़ित महिला ने बताया कि घटना का शिकायती पत्र थाना कोतवाली उरई में 08 फरवरी 2024 को दिया पर अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है और न ही कोई एफ.आई.आर लिखी गई है।पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?






