ए डी ओ पंचायत ने आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
कोंच (जालौन) ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पड़री में ए डी ओ पंचायत ने औचक निरीक्षण कर मिड डे मील योजना की गुणबत्ता को जांचा परखा और रसोइयों को निर्देश दिए की साफ सफाई दुरुस्त रखें ।
ग्राम पड़री स्थित आंगनवाड़ी केंद्र 2 एवं विद्यालय का दिन मंगलवार को ए डी ओ पंचायत नरेश चन्द्र दुवेदी ने निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन योजना की गुणबत्ता को देखा जिसमें ए डी ओ पंचायत को बच्चे खाना खाते मिले जिससे वह सन्तुष्ट नजर आए और जो साफ सफाई व्यबस्था आदि में छोटी मोटी कमियां मिली उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र 2 पर पंजीकृत 48 बच्चों के सापेक्ष 35 बच्चे व प्राथमिक विद्यालय में 85 बच्चे मौजूद मिले इस अवसर पर प्रधान अध्यापक उदयभानु निरंजन टीचर संध्या निरंजन,आंगनवाड़ी कार्यकत्री सीमा सचान सहायिका गंगा देवी आदि मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?