ट्रेड यूनियंस एक्टू पल्लेदार मजदूर यूनियन भाकपा माले के तत्वावधान में मनाया गया मई दिवस
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन)। ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू पल्लेदार मजदूर यूनियन भाकपा माले तत्वावधान में मई दिवस को फासीवादी विरोधी दिवस के रूप में गल्ला मंडी उरई परिसर में रैली का नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव काम रेड राजीव कुशवाहा ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस एक्टूके राष्ट्रीय पार्षद जिला अध्यक्ष कॉमरेड राम सिंह चौधरी पल्लेदार मजदूर यूनियन अध्यक्ष राजाराम वर्मा कोषाध्यक्ष कामरेड रामबाबू अहिरवार मंत्री देवी दयाल वर्मा पल्लेदार मजदूर यूनियन नेता कामरेड अशोक वर्मा गया प्रसाद और पप्पू वर्मा मजदूर नेता मगन लाल वर्मा ने किया मंडी परिसर में रैली पल्लेदार विश्रामगृह में सभा में परिवर्तित हो गयामजदूरों को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियन एक्टूके राष्ट्रीय पार्षद जिला अध्यक्ष कॉमरेड राम सिंह चौधरी ने कहा कि आज मजदूर का दिवस फासीवादी दिवस के रूप में इसलिए मनाया जा रहा है की इस देश पर एक ऐसी निजाम का कब्जा है एक ऐसी हुकूमत कायम है जिसका रुख और अंदाज मजदूर के हक और हुकूक के साथ धोखा और दगाबाजी कर रहा है मजदूरों की मेहनत से बनाया हुआ देश आज कॉर्पोरेट परस्त सांप्रदायिक फासीवाद के चंगुल में फंसा हुआ है पूरा देश तबाही और बर्बादी की कगार पर खड़ा हुआ है देश का आम आवाम जिल्लत भरी जिंदगी जीने की मजबूर है नौजवान छात्र बेरोजगारी के दलदल में बुरी तरीके से फंस चुका है मेहनत कशो के पास कोई भी काम और इस सरकार के पास उनके लिए कोई भी इंतजमात नहीं है लाखों करोड़ों मजदूर भूख और गरीबी झेलने के लिए मजबूर है उन्हें 2 जून की रोटी भी नसीब नहीं है अमीरजादे और अमीरहोते जा रहे हैं हिंदुस्तान के गरीब और गरीब होते जा रहे हैं पूरा देश कर्ज के बोझ तले कराह उठाहै शिक्षा स्वास्थ्य का आलम यह है की कानपुर जैसे बड़े शहरों में लाखों टीवी के मरीज और बड़े शहरों में आपको मिल जाएंगे लगभग पूरा देश जहां पर्यावरण प्रदूषण मच्छर और प्रदूषण नाला नालियों ताल तालियों कीचड़ गंदगी की भरमार बड़े शहरों के आसपास कूड़ा कचरो में मिल जाएगी सफाई अभियान के नाम पर गंदगी का साम्राज्य लगभग हर जगह दिखाई देता है बड़े शहरों में छोटे कस्बों में पेशाब घर तक नहीं मिलते निजीकरण की भरमार ने पूरे देश में रेल बैंक बीमा परिवहन धन्ना सेठों के हाथ सौंप कर अडानी अंबानी को मलिकाना हक सौप दियाहै देश में नोटबंदी जीएसटी कोरोना कल में आधी रात को लॉकडाउन के दौरान देश में गंगा जमुना में बहती हुई हजारों लाशैं से देश की फासीवादी हुकूमत को उजागर कर दिया है₹1000 हेलमेट के नाम ₹1000 की वसूली मास के नाम पर लॉकडाउन में अवैध वसूली महंगाई का आलम यह है₹600 किलो लहसुन₹200 किलो बिक टमाटर आलू प्याज से लेकर गैस सिलेंडर ₹1000 कोरोना काल में हजारों मोतें ड्राइवर के लिए बनाया गया कानून पूरी जनता पर लागू कर दिया 10 साल की सजा 7 लाख जुर्माना संसद में 143 सांसदों की निलंबन पूरे देश में खरीद फरोस्ट ईडी ईडी के जरिए दहशत पूरे राज्यों में बेईमानीजबकि आज ही के दिन मेहनतकश मजदूरों ने अमेरिका के शहर शिकागो में अपने हक और हुकूक के लिए सड़कों पर निकालकर तानाशाह हुक्मरानों के खिलाफ अपनी सफेद कपड़ों का परचम लेकर शांतिपूर्ण तरीके से 8 घंटे काम 8 घंटे आराम 8 घंटे मनोरंजन के अधिकार के लिए बगावत की थी लेकिन वहां के हुक्मरानों ने उनके सीनों पर राइफलों से हजारों राउंड गोलियां दाग कर सैकड़ो मजदूरों का खून बहा दिया था इस खून में यह सफेद परचम गिरकर खून में रंग करलाल झंडा बन गया जो आज पूरी दुनिया में मजदूर दिवस पर लहरा रहा है 8 घंटे काम के अधिकार की यह विजय पताका पर मोदी सरकार का जो फासीवादीखतरा हमारे तुम्हारे सामने है 44 श्रम कानून खत्म कर चार श्रम कोडो का फरमान जारी कर दिया गया है और मजदूरों के हक और हुकूक को खत्म कर गुलामी की जंजीरों में जकड़ कर गुलामी का फरमान सुना दिया है ऐसी नाजीवादी हिटलरी निजाम के मोदी शाही को आज खुलेआम चेतावनी देने का वक्त आ गया इसलिए तमाम अमन पसंद ताकतों का एका बनाते हुए इंडिया महागठबंधन ने देश में ऐलान किया है कि ऐसे तानाशाही निजाम को जनता उखाड़ फेके और अपनी बोर्ड की ताकत से जम्हूरियत देश के संविधान को बचाने का जुम्मा लेते हुए इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करें तभी इसी फसी बाद को सड़कों पर भी शिकस्त दी जा सकती है और इस देश में शहीदों के सपनों का भारत की निजाम को अख्तियार किया जा सकता है यही आज के दिन शहीद होने वाले शिकागो के मजदूरों के शहादत के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी आगे मजदूरों की सभा सदारत करने वाले भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा ने कहा की आज मैं दिवस मजदूरों की शहादत का दिन है और इस शहादत को हम बड़े गर्व के साथ इसलिए मानते हैं की इसी दिन मजदूरों ने अपनी शहादत देकर इस लाल परचम को अमर बना दिया जो पूरी दुनिया में लहरा रहा है पूरी दुनिया में मजदूरों के राज का सपना इसी लाल परचम की अगवाई में मेहनत का सामान पूरा करेगा इस झंडे में लगा हुआ लाल मजदूर का खून एक दिन पूरी दुनिया में रंग लाएगा मजदूरों ने ही पूरी दुनिया का निर्माण किया है सड़क दुकान मकान दुनिया में जितना भी यह निर्माण दिखाई देता है इन सबको बनाने वाला मेहनतकश मजदूर है यह दुनिया मजदूरों की बनाई हुई है वही इस दुनिया का सृष्टि करता है आज के दिन मजदूरों का शहादत इस बात के लिए हुआ था कि मजदूरों का शोषण मजदूरों पर जुल्म के खिलाफ जो संघर्ष शिकागो की धरती से शुरू हुआ था आज वह पूरी दुनिया का मार्क्सवाद के रूप में एक ऐसा दर्शन बन गया है जो कि बदलाव और इंकलाब चाहता है पूरी दुनिया को शोषण से मुक्त कर एक ऐसे मानव समाजवाद साम्यवाद का सपना साकार करना चाहता है जिसमें कोई किसी का शोषण न करें हर मनुष्य को जीने का उसको अधिकार खाना-पीना रहना उड़ाना बैठना बोलना चलना सामानता का हक और अधिकार मिल सके एक ऐसी दुनिया जिसमें सभी मेहनतकशों को बराबरी हक अधिकार मिल सके और उनकी राज कायम हो सके इस देश के फासीवादी निजाम को बदलने का वक्त है मजदूर दिवस पर हम इस फासीवाद के खिलाफ आज लोकसभा चुनाव में भी है मजदूर के खिलाफ सबसे ज्यादा फासीवाद ही हमलावर होता है इसलिए इसको उखाड़ फेंकने के लिए आज इंडिया गठबंधन बनाया गया है हम सबको मिलकर इंडिया गठबंधन को विजय बनाना है यही मैं दिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी प्रदर्शन सभा में प्रमुख रूप से मुन्ना सिंह यादव, लखन राज, विजय बिहारी, अशोक कुमार, रामबाबू, राजबहादुर, सुरेश सकवार, रामदास अहिरवार, अशोक अहिरवार, देवी दयाल वर्मा, रमन वर्मा, गया प्रसाद और पप्पू सुरेश रैकवार उर्फ लाला, रामकिशन अहिरवार, बृजबिहारी,अशोक, रामनाथ, शिवकुमार सहित अन्य मजदूर साथी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?