राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में दुर्लभ सर्जरी, कटी श्वासनली वाले मरीज का सफल ऑपरेशन

के के श्रीवास्तव व्यूरो प्रमुख जालौन
उरई जालौन राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन के चिकित्सकों ने चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 40 वर्षीय एक पुरुष, जिसकी गला व श्वासनली कटी हुई थी, उसका सफल ऑपरेशन किया गया। इस जटिल सर्जरी को ईएनटी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस चुनौतीपूर्ण सर्जरी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत निरंजन की देखरेख में डॉ. एस.के. राठौर, डॉ. रतीभान सिंह और डॉ. जे.पी. पाल की टीम ने सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह तेजी से स्वस्थ हो रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरविंद द्विवेदी ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, "यह ऑपरेशन हमारे मेडिकल कॉलेज और डॉक्टरों की टीम के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। ऐसी जटिल सर्जरी का सफल निष्पादन हमारे चिकित्सा संस्थान की उत्कृष्टता को दर्शाता है।" अस्पताल प्रशासन के अनुसार, ऑपरेशन के बाद मरीज को निगरानी में रखा गया है, और उसकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। डॉक्टरों की टीम उसकी पूरी देखभाल कर रही है।
What's Your Reaction?






