इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर सिंह सेंगर बुंदेलखंड की सफल यात्रा के वाद पहुंचे जनपद औरैया
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। बताते चलें कि संपूर्ण देश में सैनिक उत्थान के लिए चल रहे महत्वपूर्ण संगठन इंडियन वेटर्न्स आर्गनाइजेशन जो भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु मददगार साबित हो रहा है उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष और फाउंडर जोगिंदर सिंह सेंगर अपनी बुंदेलखंड की सफल यात्रा पूर्ण करने के बाद जनपद औरैया के दिबियापुर में रात्रि विश्राम के लिए रुके हुए हैं।
बताते चलें कि श्री सेंगर की मध्य प्रदेश यात्रा में विशेष रुप से भोपाल में आईवीओ के ऑफिस का उद्घाटन के उपरांत कैप्टन आरपी सिंह के साथ रायसेन पहुंचे जहां कैप्टन सेंगर द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया तथा रात्रि विश्राम के उपरांत गंज बासौदा (विदिशा) से कैप्टन सेंगर के साथ विदिशा पहुंचे जहां उनका फूल मालाओं से ज़बरदस्त स्वागत सम्मान हुआ वहीं कैप्टन जयसवाल की टीम द्वारा भी उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया तदोपरांत कैप्टन जनक सिंह जो बराबर जोगिंदर सिंह के साथ रहे के साथ गंज बासौदा में आयोजित करने बैठक में हिस्सा लिया और लंच लिया, इस दौरान उन्होंने सभी की समस्याओं को सूना जिन्हें यथाशीघ्र निस्तारित कराने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि गंज बासौदा के बाद श्री सेंगर शिवपुरी के लिए कैप्टन जयसवाल और जनक सिंह के साथ पहुंचे जहां कैप्टन शर्मा की टीम द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया तथा वहां पर आयोजित बैठक में हिस्सा लिया जहां पर बड़ी तादाद में महिलाएं मीडिया के अलावा काफी तादाद में भीड़ एकत्रित थी, इसके बाद झांसी पहुंचने पर जनक सिंह के साथ लगभग 400 से 500 लोगों ने मिलकर श्री सेंगर का सैनिक कल्याण निगम गेस्ट हाउस में भव्य स्वागत किया जहां उन्होंने भोजन के साथ रात्रि विश्राम किया।
ज्ञात हो कि अपनी लंबी यात्रा के उपरांत श्री सेंगर को कैप्टन जनक सिंह जिन्होंने बराबर उनके साथ रहकर जबरदस्त सहयोग किया के साथ विवेक सिंह चौहान उत्तर प्रदेश इंडियन वेटर्न्स आर्गनाइजेशन युवा के जनपद जालौन अध्यक्ष के फार्म हाउस पर गाड़ी द्वारा जनक सिंह के साथ पहुंचे जहां उन्होंने स्वल्पाहार के साथ विश्राम किया इसके बाद विवेक चौहान ने स्वयं की गाड़ी द्वारा उन्हें जनपद औरैया के दिबियापुर पहुंचाया जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया आज उनका दौरा कानपुर देहात मैं जिलाधिकारी नेहा जैन के साथ रहेगा जहां डेरापुर तहसील में शहीद स्मारक का जिलाधिकारी के साथ उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उद्घाटन करेंगे।
What's Your Reaction?