कार्तिक पूर्णमासी के पवित्र स्नान पर्व को लेकर पंचनद धाम को किया गया रोशन, आतिशबाजी के साथ हुई भव्य पंचनद महा आरती

Nov 27, 2023 - 15:28
 0  21
कार्तिक पूर्णमासी के पवित्र स्नान पर्व को लेकर पंचनद धाम को किया गया रोशन, आतिशबाजी के साथ हुई भव्य पंचनद महा आरती

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

पंचनद धाम औरैया। प्रदेश के ही नहीं बल्कि देश और विश्व में एकमात्र धार्मिक पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल पवित्र पांच नदियों के पवित्र महासंगम पर पर कार्तिक पूर्णमासी के स्नान पर्व पर तीनों तटों को दीपों से रोशन किया गया और आतिशबाजी और महा आरती के आयोजन के साथ स्नान पर्व शुरू हुआ।

बताते चलें कि संपूर्ण विश्व में एकमात्र धार्मिक ऐतिहासिक एवं पौराणिक पवित्र पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम तीर्थ स्थल पर आज कार्तिक पूर्णमासी के महास्नान पर्व एवं महा मेले के आयोजन के तहत पंचनद तट पर औरैया, इटावा और जालौन के तीनों तटों पर दीपदान कर रोशन किया गया तथा विशाल आतिशबाजी के साथ महा आरती आयोजन रखा गया जिसमें चंबल, यमुना और पंचनद आरती का भव्य आयोजन हुआ।

बताते चने की यहां पर विगत 4 वर्षों से चंबल परिवार बराबर दीपदान का आयोजन करता आ रहा है उसी के परिप्रेक्ष्य में कल इस आयोजन को और भव्यता प्रदान करने के लिए जनपद जालौन के रामपुरा ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर द्वारा मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड एवं भजन संध्या के साथ विशाल आतिशबाजी का आयोजन रखा गया जिसके साथ तीन ऑन जनपदों के तत्वों को दीप प्रज्वलित कर रोशन किया गया तथा महा आरती का आयोजन हुआ जिसमें जनपद जालौन कि भाजपा नेत्री उरबजा दीक्षित ने भागीदारी कर आयोजन को और भी बबीता प्रदान की तथा उन्होंने भविष्य में इस आयोजन को और भी अधिक प्रचारित प्रसारित कर भव्यता प्रदान करने के लिए सरकार के समक्ष इस पंचनद धाम को पर्यटन एवं तीर्थ स्थल घोषित करने के लिए प्रयास करने के लिए कह, वहीं इस आयोजन में बाबा साहब मंदिर प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ महंत सुनील बन महाराज के सानिध्य में महा आरती का आयोजन हुआ।

ज्ञात हो कि इस महादीप पर्व को आयोजित करने वाले चंबल परिवार के मुखिया शाह आलम राणा वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सिंह सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंचनद पर्यटन एवं प्रवास ट्रस्ट ने अथक प्रयास कर यहां पर संविधान दिवस पर दीपदान के साथ-साथ संविधान दिवस भी मनाया जिसमें क्षेत्र के क्रांतिकारी परिवार के सचेतक सिंह चौहान ने सभी को और अधिक प्रयास करने पर बल दिया, इसके साथ ही इस पंचनद धाम को लगातार 45 वर्षों से तीर्थ स्थल घोषित कराने के लिए अथक प्रयास कर रहे पंचनद पर्यटन पर्यटन एवम प्रवास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंबल परिवार के सदस्य वीरेंद्र सिंह सेंगर ने जोर देते हुए कहा कि यह धाम पुरातत्व महत्व रखता है और इसका विवरण पुराणों में भी है जहां महात्मा तुलसीदास जी जैसी महा विभूति ने अपना समय दिया ऐसे स्थान को वर्तमान सरकार के माध्यम से इसे पुनः तीर्थ स्थल एवं पर्यटन स्थल घोषित करवाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow