डेटा सत्यापन में जुटे राजस्व कर्मचारी- नायब तहसीलदार
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) नायब तहसीलदार हरदीप सिंह ने बताया कि किसान सम्मन निधि योजना में पात्र लोगों को शामिल करने के लिए राजस्व कर्मचारियों के द्वारा डेटा सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने अगवत कराया कि योजना में पात्र कृषक का नाम खतौनी में दर्ज होना आवश्यक है तथा किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी में नही होना चाहिए। नायब तहसीलदार के अनुसार अपात्र लोगों को किसी भी प्रकार से किसान सम्मान निधि योजना में शामिल नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि डेटा सत्यापन में लगभग दो हजार किसानों को शामिल किया गया है। डेटा सत्यापन का कार्य राजस्व कर्मचारियों के द्वारा गतिशीलता से किया जा रहा है।
What's Your Reaction?