फर्जी जमीन बैनामा कांड में हुई एक और गिरफ्तारी

व्यूरो रिपोर्ट जालौन
कालपी(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम छौंक में करोणों रुपये की जमीन को फर्जी तरीके से बिक्री कर बैनामा कराया गया था उसमे अभी तक एक दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है अभी क ईनामजद पुलिश की पकड़ से दूर है !
मंगलवार 13-02-2024 को मुकद्दमा अपराध संख्या 303/23 धारा 419,420,467,468,471,120B भादवि थाना कालपी जनपद जादौन ग्राम छौंक के जमीन प्रकृण में अभियुक्त दिनेश प्रताप सिंह उर्फ मिस्टर पुत्र चन्द्रपाल सिंह उर्फ राजन निवासी ग्राम सरसेला थाना कालपी जनपद जालौन को पूछताछ करने पर पर्याप्त आक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर इसके कब्जे से अपराध से संबन्धित 120000/00 रुपया बरामद किया गया और विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार कर अभियुक्त दिनेश प्रताप सिंह उर्फ मिस्टर को जेल भेज दिया!
What's Your Reaction?






